Jagdeep Dhankar News: पूर्व उपराष्ट्रपति ने छोड़ दिया अपना बंगला, जानें अब कहां रहेंगे जगदीप धनखड़?

- पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छोड़ा उपराष्ट्रपति का बंगला
- धनखड़ जल्द ही छतरपुर एन्क्लेव में स्थित प्राइवेट घर पर रहेंगे
- राजस्थान विधानसभा से पूर्व विधायक की पेंशन के लिए किया आवेदन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जबसे इस्तीफा दिया है तब से ही लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनसे जुड़ी हुई एक खास जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक, वे जल्द ही अपना सरकारी आवास छोड़ रहे हैं। वे दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव में स्थित प्राइवेट आवास में शिफ्ट होने वाले हैं। उन्होंने राजस्थान से पूर्व विधायक होने के नाते अपनी पेंशन के लिए आवेदन किया है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उपराष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं और उससे पहले ही धनखड़ को बंगला खाली करना होगा।
सरकारी आवास में हो रही है देरी
जानकारी के मुताबिक, जगदीप धनखड़ अपना आवास छोड़कर दूसरी जगह इसलिए जा रहे हैं क्योंकि उनको जो सरकारी आवास मिलने वाला है उसमें अभी देरी है। इसलिए ही अभी वे छतरपुर एन्क्लेव के प्राइवेट घर पर रहेंगे।
पूर्व विधायक पेंशन की प्रक्रिया हुई शुरू
बता दें, साल 1993 से 1998 तक राजस्थान विधानसभा में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जगदीप धनखड़ विधायक रह चुके हैं। जगदीप धनखड़ ने विधायक रहने के नाते ही पेंशन के लिए आवेदन किया है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों की तरफ से पुष्टि की गई है कि धनखड़ ने बतौर पूर्व विधायक पेंशन लेने के लिए आवेदन किया है। अब आवेदन के बाद सचिवालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और पेंशन उनके उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की तारीख से ही लागू होगी। राजस्था न में एक कार्यकाल पूरा करने वाले विधायकों को 35 हजार रुपए पेंशन मिलती है, जिसमें उम्र बढ़ने के साथ-साथ पेंशन भी बढ़ती है। ऐसे में धनखड़ को करीब 42 हजार रुपए पेंशन मिलेगी।
Created On :   31 Aug 2025 2:49 PM IST