अजब गजब: महिला पर आया गोरिल्ला का दिल, जुल्फों से खेलना किया था शुरू कि मादा गोरिल्ला ने लगाई क्लास! वीडियो हो रहा है वायरल

- चिड़ियाघर में जानवर करते हैं अजीबोगरीब हरकतें
- एक गोरिल्ला का दिल आ गया महिला पर
- मादा गोरिल्ला ने लगाया नर गोरिल्ला को चाटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलेशनशिप में जलन की भावना सिर्फ इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी देखने को मिलती है। आपने कई बार जैलस महिला को देखा होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, मादा जानवर भी अपने प्रेमी की तरफ से किसी और को अटेंशन देने पर जैलस होती है। जी हां, ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मादा गोरिल्ला जाकर नर गोरिल्ला को चांटा मार देती है और कपल के बीच नोंकझोंक हो जाती है।
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है। उस वीडियो में देखने को मिल सकता है कि, चिड़ियाघर में एक महिला आती है गोरिल्ला को देखने, तो गोरिल्ला भी उससे मिलने के बाद इतना खो जाता है कि उसके बाल संवारने लगता है और खींचने लगता है। इसके बाद महिला अपने बाल छुड़ाने की कोशिश भी करती है लेकिन वो बाल ही नहीं छोड़ता है। इसके बाद पीछे से मादा गोरिल्ला आती है और उसको एक चांटा मारती है। फिर नर गोरिल्ला उसको मनाने जाता है लेकिन वो नहीं मानती है। दोनों के बीच में प्यारी नोंकझोंक देखने को मिलती है। इसी बीच लड़की अपने आपको बचाकर निकल जाती है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक मिलियन व्यूज आ चुके हैं और तीन लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक ने कहा है कि, मादा गोरिल्ला ने सिखाया कि छेड़खानी की ऐसी ही सजा मिलती है। तो वहीं, दूसरी ने लिखा कि कैसे गोरिल्ला ने नर गोरिल्ला को मारा ना कि महिला को छेड़ा। वहीं, एक और ने कहा कि, बहुत मजा आती है ना तुमको बाल खींचने में, अब कैसा लग रहा है।
Created On :   17 July 2025 6:45 PM IST