गर्लफ्रेंड्स से परेशान 4 साल का मासूम, देखें video

4 year old frustrated because of his girlfriend, watch viral video
गर्लफ्रेंड्स से परेशान 4 साल का मासूम, देखें video
गर्लफ्रेंड्स से परेशान 4 साल का मासूम, देखें video

डिजिटल डेस्क,भोपाल। गर्लफ्रेंड, आज के युवाओं में सबसे ज्यादा प्रचलित शब्द है । आप अकसर सुनते होंगे ये तो गर्लफेंड के दुख का मारा है देखो इसे चैन नहीं, लेकिन युवाओं का गर्लफ्रेंड हो भी तो परेशान न हो तो भी परेशान। कुछ ऐसी ही असमंजस में पड़ गया है ये 4 साल का मासूम, देखिए शिमला का रहने वाला ये प्यारा सा बच्चा अपनी गर्लफ्रेंस से इतना परेशान है कि उसकी परेशानी छुपाई नहीं छुप रही और उसके चेहरे पर एक युवक की तरह रिश्तों से परेशान होना साफ झलक रहा है।

लड़की के पागल बोलने से परेशान बच्चा

दरअसल ये लड़का अपनी गर्लफेंड के उसे पागल बुलाने पर परेशान है और इसे के चलते वो फैसला भी कर चुका है कि अब वो शादी नहीं करेगा। खैर बच्चे तो बच्चें हैं उनकी हर बात का एक अनोखा ही अंदाज होता है , इस बच्चे का अंदाज –ए-बयां देखकर लोग हैरान हैं । इस विडियो को आजकल खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है। आप भी देखिए गर्लफ्रेंड बनाने या न बनाने की असमंजस में पड़े इस बच्चे की ये विडियो।
 
 

Created On :   29 Aug 2017 10:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story