Beed News: पूर्व उपसरपंच आत्महत्या मामले में लावणी डांसर गिरफ्तार, ब्लैकमेल करती थी !

पूर्व उपसरपंच आत्महत्या मामले में लावणी डांसर गिरफ्तार, ब्लैकमेल करती थी !
  • प्रेम संबंध से विवाद तक
  • बंगले को लेकर विवाद
  • पुलिस की जांच जारी

Beed News. पूर्व उपसरपंच के सनसनीखेज आत्महत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने बार्शी तहसील के एक कला केंद्र से जुड़ी लावणी डांसर पूजा गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। ज़िले के गेवराई तहसील के लुखामसाला गांव के पूर्व उपसरपंच गोविंद जगन्नाथ बर्गे का शव मंगलवार सुबह बार्शी तहसील के ससुरे गांव में उनकी कार से बरामद हुआ था।

प्रेम संबंध से विवाद तक

पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविंद बर्गे प्रॉपर्टी से जुड़ा व्यवसाय करते थे। उन्हें कला केंद्रों में जाने का शौक था और इसी दौरान उनकी पहचान पारगांव कला केंद्र की लावणी डांसर पूजा गायकवाड़ से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। परिजनों का आरोप है कि गोविंद ने पूजा पर काफी धन खर्च किया था। उसने सोने के गहने और लगभग ढाई लाख रुपये कीमत का मोबाइल फोन भी उसे दिया था।

बंगले को लेकर विवाद

मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूजा गायकवाड़, गोविंद को ब्लैकमेल करती थी और उनसे गेवराई स्थित बंगला अपने नाम करने की मांग कर रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

सोमवार की रात गोविंद इस विवाद को सुलझाने के लिए अपनी कार से पूजा के घर, ससुरे गांव पहुँचे थे। लेकिन मंगलवार सुबह उनकी कार वहीं खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो गोविंद मृत पाए गए। कार से एक पिस्तौल भी बरामद हुई, जबकि उनके सिर पर गोली लगने का घाव था।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने इसे आत्महत्या की आशंका माना है, लेकिन साथ ही पूजा गायकवाड़ से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Created On :   10 Sept 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story