- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- उज्ज्वल निकम ने डी-2 ऑपरेशन का किया...
Beed News: उज्ज्वल निकम ने डी-2 ऑपरेशन का किया कड़ा विरोध, 24 सितंबर को अगली सुनवाई

- अदालत में 14वीं सुनवाई संपन्न
- डी-2 ऑपरेशन का किया कड़ा विरोध
Beed News. जिले के केज तालुका स्थित मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में आज 14वीं सुनवाई संपन्न हुई। सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने आरोपी वाल्मीक कराड को बरी करने की अर्जी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने अदालत को बताया कि आरोपी जानबूझकर डी-2 ऑपरेशन चला रहे हैं।
इस दौरान वाल्मीक कराड और विष्णु चाटे को छोड़कर अन्य आरोपियों की बरी करने की अर्जी पर बहस हुई। निकम ने अदालत से कहा कि इस तरह की अर्जियां केवल सुनवाई में देरी करने की रणनीति का हिस्सा हैं। अदालत ने सभी दलीलों को सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 24 सितंबर तय की।
निकम का आरोप: सुनियोजित देरी की कोशिश
मीडिया से बात करते हुए उज्ज्वल निकम ने कहा कि आरोपी ‘डी-2 ऑपरेशन’ चला रहे हैं। इसमें पहला ‘डी’ मुकदमे में देरी और दूसरा ‘डी’ मुकदमे को खारिज करने की कोशिश को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी लगातार अलग-अलग तारीखों पर नई-नई अर्जियां दाखिल कर रहे हैं, ताकि मुकदमे की प्रक्रिया लंबी खिंच सके।
अदालत का रुख
गौरतलब है कि संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कथित मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड की ज़मानत याचिका को पहले ही विशेष मकोका न्यायाधीश वेंकटेश पटवडकर की अदालत ने खारिज कर दिया था। अदालत ने उस समय कहा था कि वाल्मीक कराड गंभीर अपराध में संलिप्त है और उसे राहत नहीं दी जा सकती।
Created On :   10 Sept 2025 7:31 PM IST