- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- ajab-gajab:After 35 years grand son of thief returned stolen jeep
दैनिक भास्कर हिंदी: 35 साल बाद पोते ने सुधारी दादा की गलती, लौटाई चोरी की गई जीप

डिजिटल डेस्क । जब किसी के घर चोरी होती है या राह चलते में लूट-पाट हो तो लूटे गए सामान के वापस मिलने की उम्मीद कम ही होती है। पुलिस थाने के चक्कर लगा-लगाकर पीड़ित थक जाता है, लेकिन पुलिस पूरी शिद्दत से ढूंढती नहीं है। अब जरा सोचिए अगर आपका चोरी हुआ कीमती सामान सालों बाद कोई अचानक से लौटा जाए तो आप क्या करेंगे? शायद ये बात बेतुकी लगे, लेकिन ये बात हम सिर्फ हवा में नहीं कह रहे, बल्कि ऐसा वाकई हुआ है वो हमारे अजब-गजब गुजरात में। दरअसल गुजरात के बांनासकांठा के चालवा गांव में 35 साल पहले चोरी हुई जीप अचानक एक भला आदमी पूरी शराफत से लौटाने आ गया। ये वाकया हुआ यहां रहने वाले सोनी परिवार के साथ।
कैसे वापस मिल गई जीप?
जीप जब वापस अपने मालिक के घर पहुंची तो वहां महिलाओं ने जीप को तिलक लगाया और पूजा की जिसके बाद जीप पर फूल भी बरसाए गए। जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले के लाखणी तहसील के चालवा गांव में रहने वाले सुरेश सोनी की जीप 1985-1986 में घर के पास पार्क की थी और रात के वक्त कुछ अनजान लोग जीप उठा कर ले गए थे। जीप वापस आने की आस के साथ गांव के एक मंदिर की मन्नत रखी थी और जीप को ढूंढने के काफी कोशिश की थी लेकिन जीप मिली नहीं थी। जिसके कुछ वक्त बाद वो लोग कार को भूल भी गए थे, लेकिन अब गाड़ी चोरी करने वाले व्यक्ति के पोते ने जीप वापस लौटाई है।
छोड़ दी थी आस
काफी मशक्कत के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो परिवार ने मान लिया था कि अब यह कभी भी दोबारा नहीं मिलेगी, लेकिन 35 साल बाद एक शख्स सोनी परिवार के घर पर आया और बोला आपकी 35 साल पहले गाड़ी चोरी हो गई थी। वह लौटाने आया हूं।
क्यों चोर के पोते ने वापस लौटाई जीप
घटना के 35 साल बाद जीप चोरी करने वाले व्यक्ति के पोते ने अपने दादा के द्वारा चोरी की गई जीप को उसके मालिक सुरेश भाई को उनके गांव चालवा जाकर लौटाई। कई सालों बाद जीप चालवा गांव में वापस आने की वजह से काफी लोग उसे देखने आए। इस दौरान सुरेश सोनी के परिवार के द्वारा गाड़ी की पूजा और स्वागत भी किया गया।
परिवार भूल गया दुश्मनी
वहीं दूसरी ओर गाड़ी के असली मालिक ने जीप का स्वागत करने के बाद किसी भी प्रकार की रंजिश रखे बिना जीप लेकर आने वाले दंपति को सम्मान के साथ वापस विदा भी किया। जीप लौटाने के बाद चोर का परिवार भी खुश है और 35 साल बाद अपनी जीप वापस पाने की वजह से सोनी परिवार भी खुश है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl