VIDEO : बड़े-बड़े पंख, जंजीरों से बांधा विशाल पक्षी

Caught big vulture, video goes viral
VIDEO : बड़े-बड़े पंख, जंजीरों से बांधा विशाल पक्षी
VIDEO : बड़े-बड़े पंख, जंजीरों से बांधा विशाल पक्षी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में अनोखे परिंदों की भी कमी नही है। ऐसा ही एक पक्षी है गिद्ध है, जिसकी कम होती संख्या की वजह से अब ये विलुप्त प्रजातियों में शामिल कर लिया गया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखने जा रहे हैं, जो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है और गिद्ध का ही बताया जा रहा है...

बड़े-बडे़ पंख
ये वीडियो यूपी का बताया जा रहा है। इसमें जो बड़े-बड़े पंख वाला विशाल पक्षी दिखाया जा रहा है विशेषज्ञ उसे गिद्ध बता रहे हैं। ये एक बड़ी-सी जंजीर में बंधा हुआ है और खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है। 

हो रहा जमकर शेयर
हालांकि फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि इस वीडियो में दिखाए जा रहे लोगाें को ये कैसे मिला और वे उसे कहां से बांधकर घर ले आए। फिलहाल ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

Created On :   16 Aug 2017 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story