कार्निवाल में स्लाइड का मजा लेते हुए Puppy की वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क,भोपाल। स्लाइड पर झूलना हर किसी को पसंद आता है, अक्सर बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इसका मजा उठाते नजर आ ही जाते हैं। लोगों के रोमांच को ध्यान में रखते हुए पूरे वर्ल्ड में बहुत बड़ी और बेहरीन स्लाइड्स मौजूद हैं, जिस पर राइड करने में अच्छे-अच्छे खतरों के खिलाड़ियों की चीखें निकल जाती हैं। लेकिन क्या कोई यकीन करेगा कि Animals भी इन झूलों को हमारे जितना ही पसंद और इंजॉय करते होंगे।
वायरल हुआ प्यारे से ‘जिप्सी’ का कारनामा
ये वीडियो आज कल यूट्यूब और वॉट्सएप पर इंटरनेट यूजर्स द्वारा खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में एक छोटे से डॉग ‘जिप्सी’ का स्लाइड लव आसानी से देखा जा सकता है, ये वीडियो कनाडा के एक कार्निवाल का है जंहा स्लाइड्स को सिर्फ इंसानों ने ही नहीं बल्कि इस डॉग ने भी खूब इंजॉय किया। और आप देख सकते हैं इसे इतना मजा आ रहा है कि वो बिना एक सेकंड भी रुके लगातार स्लाइड पर मस्ती कर रहा है। ये वीडियो कार्निवाल में गए मारियो ओरकॉन नाम के व्यक्ति ने शूट किया है ।
Created On :   18 Sept 2017 12:31 PM IST