अजब गजब: जमीन पर नहीं बल्कि पानी में इतनी तेज दौड़ाई गाड़ी कि देखकर लोग हो गए हैरान, वायरल हो रहा वीडियो

- जमीन की जगह पानी पर बाइक चला रहा था शख्स
- पानी के ऊपर से ही यू टर्न मारकर आ गया वापस
- लोग हो रहे हैं हैरान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर रोड पर गाड़ियों को चलते हुए देखा जाता है। लेकिन कभी ना कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसको लोगों ने कभी सोचा ही नहीं होगा। एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जमीन पर नहीं बल्कि पानी पर बाइक चला रहा होता है। जिस तरह पानी में बोट तैरती है वैसे ही आदमी अपनी बाइक दौड़ा रहा होता है। एक शख्स ने अनोखा स्टंट किया और पानी के बीच में अपनी बाइक ले गया और ऐसे चलाने लगा कि पानी नहीं जमीन हो।
सोशल मीडिया पर वीडियो किया अपलोड
सोशल मीडिया पर कई अजीबोगरीब वीडियोज देखने को मिलते हैं। ऐसे ही एक और वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक शख्स समुद्र में बाइक चला रहा था। पानी में जहां बोट चलती है उसमें वो आदमी आराम से बाइक चला रहा था। इस शख्स ने साइंस का इस्तेमाल करके तेज स्पीड में पानी पर बाइक चलाई और काफी देर बाद वापस लौटा।
यह भी पढ़े -असम के ब्रिज पर एक शख्स लगा रहा था स्टंट, वीडियो देखकर लोग हो गए हैरान
पानी पर कैसे बागी बाइक?
शख्स ने तेज स्पीड में बाइक को बीच पर चलाना शुरू कर दिया और फिर पानी में उतार दिया। पहले तो लगा कि वो बीच पर बाइक चलाएगा। लेकिन वो तेज स्पीड में बीच से बाइक पानी के बीच ले गया और वहां काफी दूर तक चलाता नजर आया। साथ ही पानी में जाकर यू टर्न लेकर वापस भी आ गया। ऐसा लग रहा था कि बाइक में ही कोई मोटर फिट है।
वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में मिलियंस से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। साथ ही कई लोगों ने कमेंट भी किया। एक ने कहा कि वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर शख्स ने इस करतव की पोल खोल दी। कहा कि उसके टायर में बोर्ड्स लगे हैं जो पानी के ऊपर चलने में मदद कर रहे हैं। वहीं दूसरे ने कहा कि ये फेक है। तीसरे ने कहा कि ये वेलॉसिटी के चलते ऐसा कर पाया है।
Created On :   7 Sept 2025 4:19 PM IST