अजब गजब: इंजीनियर बनने को कहते तो सब हैं लेकिन जब मतलब पूछा तो किसी को भी नहीं मिला जवाब, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

- सभी लोग कहते हैं इंजीनियर बन जाओ
- इंजीनियर का मतलब पूछा हिंदी में तो किसी के पास नहीं था जवाब
- लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी ने अपने जीवन में कई बार इंजीनियर और इंजीनियरिंग जैसे शब्दों को सुना होगा। लेकिन इसका हिंदी मतलब बहुत ही कम लोग जानते होंगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सभी से सवाल करती है कि इंजीनियर शब्द का क्या मतलब होता है। तो किसी को भी इंजीनियर शब्द का मतलब नहीं पता था। हैरानी की बात है कि इतने कॉमन शब्द का मतलब भी बहुत ही कम लोगों को पता है। तो चलिए जानते हैं कि इस शब्द का मतलब क्या है और लोग इतने ज्यादा हैरान क्यों हो गए थे।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक लड़की सभी लोगों से इंजीनियरिंग शब्द का मतलब पूछ रही है। कहीं कोई अनइंप्लॉइड बता रहा है तो किसी को तो इसका मतलब ही नहीं मालूम है। ऐसे ही लड़की कई लोगों से पूछती है और जानकर हैरान होती है कि इतने कॉमन शब्द का मतलब भी किसी को नहीं मालूम है और जो भी जवाब देता है उसको गिफ्ट भी मिलता है।
वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vishivlog के नाम से शेयर किया गया है। इस वीडियो में अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और कई हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। तो वहीं, कुछ लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करके मतलब तो बताया ही है साथ ही सार्कास्टिक कॉमेंट्स भी किए हैं। एक ने कहा, भाई साहब लोगों की मानसिक स्थिति इंजीनियर को कारीगर ही समझती है भले ही वो कुछ भी हो। तो वहीं, एक दूसरे शख्स ने कहा कि, बेरोजगारी को लेकर एक दिलचस्प आंकड़ा ये है कि हर साल भारत में 15 नए इंजीनियर पैदा होते हैं। आपको बता दें कि इंजीनियर शब्द का सही मतलब अभियंता है।
Created On :   26 Aug 2025 6:53 PM IST