अजब गजब: 'मैं तो बैचलर हूं आप उनको..', टिप जीतने पर डिलीवरी बॉय ने दिया ऐसा जवाब कि सभी लोग हो गए इमोशनल, यहां देखें वीडियो

- सोशल मीडिया पर कई वीडियो होते हैं वायरल
- सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो हो रहा वायरल
- लोगों ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया में कई सारे बहुत ही नेक लोग रहते हैं। कहीं वो आपको चलती रोड पर मिल जाएंगे तो कहीं उनकी अच्छाई आप सोशल मीडिया पर देख लेंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर अक्सर कई सारे इमोशनल वीडियोज वायरल होते हैं। कुछ वीडियोज देखकर तो रोना ही आ जाता है और कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं कि दिल खुश हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें एक डिलीवरी बॉय की अच्छाई और उसकी मिच्योरिटी देखकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गए हैं। वीडियो बहुत ही तेजी में वायरल भी हो रहा है। तो चलिए देखते हैं कि डिलीवरी बॉय ने ऐसा क्या किया कि लोग इतने ज्यादा खुश हो गए।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि जोमैटो का डिलीवरी बॉय है और एक महिला है। महिला वीडियो में कहती है कि हमने स्विगी और जोमैटो दोनों से ऑर्डर किया था और जो पहले आता उसको हम इनाम देते। आप पहले आ गए हैं तो हम आपको 500 रुपए एक्स्ट्रा देंगे। फिर जोमैटो वाला कहता है कि आप तो उनको दे दो मैं तो बैचलर हूं क्या पता वो फैमिली मैन हों। ये सुनकर महिला बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है और स्विगी डिलीवरी बॉय को ईनाम के पैसे दे देती है। ऐसा सुनकर सभी लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो जाते हैं।
वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो शेयर किया गया है। जिसको अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं और लाइक भी किया है। वहीं, कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि, असल में यही है असली हीरो। तो एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया है कि, इन दोनों को ही इनाम मिलना चाहिए। इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट करके वीडियो में डिलीवरी बॉय की तारीफ की है।
Created On :   22 Aug 2025 6:49 PM IST