घोस्ट राइडर का मास्क पहन कर जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

cute little Ghost rider steal everyone attention in a traffic
घोस्ट राइडर का मास्क पहन कर जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल
घोस्ट राइडर का मास्क पहन कर जीता सबका दिल, वीडियो हुआ वायरल

डिजिटल डेस्क, इंग्लैंड। राह चलते अक्सर कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो आपके पूरे सफर को रोमांचक बना देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा मास्क लगाकर लोगों का मनोरंजन कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो इंग्लैंड के ब्रिस्टन सिटी का है।

पड़ोसी कार वालों ने बनाया वीडियो
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक गाड़ी में मस्ती करते दूसरी गाड़ी के पास पहुंचते हैं और फिर गाड़ी में बैठे हुए आदमी को बोल रहे हैं कि वो बच्चा कहां गया, हम उस शैतान बच्चे को देखना चाहते हैं। इसके बाद होती है शो स्टॉपर की एंट्री।  उसके बाद बच्चा अपने अलग अंदाज से सबका दिल जीतने के लिए सामने निकल कर आता है।

ये भी पढ़ें- डायनासोर को उदास देखकर इमोशनल हुई बच्ची का VIDEO वायरल

Ghost Rider का मास्क पहने दिखा लड़का

कुछ देर बार घोस्ट राईडर का नकाब पहनकर शो स्टॉपर की तरह की तरह बच्चा आखिर में निकल कर आता है जिसको देखकर सभी लोग फिर से चिल्लाने लगते हैं और जोर-जोर से हंसने लगते हैं। वाकई में ये वीडियो आपकी घंटों की थकान को मिनटों में छू मंतर करने का दम रखता है। ये वीडियो इन दिनों जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।

 

 

Created On :   3 Oct 2017 12:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story