दुल्हन के साथ सुबक-सुबक कर रोया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल
By - Bhaskar Hindi |4 Oct 2017 8:59 AM IST
दुल्हन के साथ सुबक-सुबक कर रोया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल
डिजिटल डेस्क भोपाल। शादी सबके लिए एक खास पल होता है, जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है, लेकिन अक्सर जाने- अनजाने शादियों में कुछ ऐसा हो ही जाता है जो शादी में आए लोगों का काफी मनोरंजन करता है। चूंकि आज के आधुनिक युग में सबके पास स्मार्ट फोन हैं तो लोग सबसे पहले उस पल को अपने पास सहेज कर रखने के लिए उसका वीडियो बनाते हैं और उसे यूट्यूब पर अपलोड भी कर देते हैं। ऐसे ही दुल्हन की विदाई के समय दूल्हे के इमोशनल होकर रोने का वीडियो इन दिनो खूब वायरल हो रहा है।
दुल्हन के साथ रोया दूल्हा
ये वीडियो विदाई के समय का है जब दूल्हा अपनी दुल्हन को रोता देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाया और रो दिया। उस समय मौजूद किसी मेहमान ने अपने मोबाइल में इस भावुक क्षण को कैद कर लिया। वैसे ये बात भी सच है अगर अब ये दूल्हा अपने इस वीडियो को देख ले तो वो भी ओर लोगों की तरह अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं मिल पा रही कि ये वीडियो कहां का है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
यूं तो ये वीडियो कुछ समय पहले अपलोड किया गया था, लेकिन ये वीडियो आजकल खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। यूट्यूब पर इसको अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Created On :   4 Oct 2017 12:54 PM IST
Next Story