Kitty को मुंह में दबाकर आगे डॉग ने क्या किया, देखें Video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिल्ली और कुत्ते को एक दूसरे का पैदायशी दुश्मन माना जाता है और वो जब भी आमने-सामने आते हैं तो एक अलग ही मंजर देखने को मिलता है जो कि काफी दर्दनाक होता है। लेकिन कई बार ये हालात आपको हैरान भी कर देते हैं, क्योंकि हम सोचते हैं कि जब भी इनका सामना होगा तो उनकी लड़ाई निश्चित ही होगी लेकिन डॉग कुछ ऐसा भी कर देगा ये किसी को अंदाजा नहीं था।
मुंह से पकड़ने की कोशिश कर रहा डॉग
वीडियो में मौजूद बिल्ली का बच्चा बहुत ही छोटा है, और उससे घर पर मौजूद सीढ़ियां भी नहीं चढ़ी जा रही, जिसके चलते साइज में काफी बड़ा डॉग उसे मुंह में दबाने की कोशिश करता है, लेकिन छोटी बिल्ली उससे डर कर उससे दूर जा रही है।
ये भी पढ़ें- कार्निवाल में स्लाइड का मजा लेते हुए Puppy की वीडियो वायरल
सीढ़ियां चढ़ने में की मदद
दरअसल वीडियो में इन्हें पालने वाली महिला की आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें वो कह रही है ‘नहीं उसे खुद से ऊपर चढ़ने दो’ जिसका अर्थ ये है कि ये डॉग बिल्ली को सीढ़िया चढ़ने में मदद कर रहा है। इसमें उसका कोई गलत इरादा नहीं है। आखिर में दोनों एक साथ ऊपर की सीढ़ी पर बैठ कर मस्ती करने लगते हैं।
Created On :   21 Sept 2017 2:58 PM IST