अजब-गजब: इस देश में हर 3 साल में कब्रों से निकाली जाती हैं लाशें, फिर उनके साथ मनाया जाता है यह फेस्टिवल

In this country, the corpses are taken out of the tombs every 3 years, then this manene festival is celebrated with them
अजब-गजब: इस देश में हर 3 साल में कब्रों से निकाली जाती हैं लाशें, फिर उनके साथ मनाया जाता है यह फेस्टिवल
अजब-गजब: इस देश में हर 3 साल में कब्रों से निकाली जाती हैं लाशें, फिर उनके साथ मनाया जाता है यह फेस्टिवल

डिजिटल डेस्क। दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग कई तरह के रीति-रिवाज को मानते हैं और अजीबोगरीब तरीकों से उत्सव मनाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे त्योहार के बारे में बताएंगे, जो लाशों के साथ मनाया जाता है। जी हां, इस त्योहार के बारे में जानकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है। इंडोनेशिया की एक खास जनजाति इस त्योहार को मनाती है, जिसे मानेने फेस्टिवल के तौर पर जाना जाता है।

Created On :   17 Aug 2020 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story