ना दांत ना ही बाल, रेयर जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है ये कामयाब माॅडल

Melanie Gaydos, 28 Year Old Model With A Rare Genetic Disorder
ना दांत ना ही बाल, रेयर जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है ये कामयाब माॅडल
ना दांत ना ही बाल, रेयर जेनेटिक बीमारी से पीड़ित है ये कामयाब माॅडल

डिजिटल डेस्क, न्यूयाॅर्क। मेलोनी गेडोस अमेरिकी माॅडल को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आमतौर पर अपनी खूबसूरती और सेक्सी लुक की वजह से फेमस रहने वाली माॅडल्स से ये एकदम अलग हैं। ये नाॅर्मल माॅडल्स की तरह नजर भी नहीं आतीं, लेकिन ये दूसरी सक्सेसफुल माॅडल्स की तरह ही फेमस हैं और अपने इसी लुक की वजह से करोड़ों रुपए कमा रही हैं। 

जेनेटिक डिसऑर्डर 

दरअसल, अमेरिका की 28 वर्षीय मॉडल मेलनी गेडोस को एक्टोडर्मल डिस्प्लेशिया नामक एक रेयर जेनेटिक डिसऑर्डर है। इसकी वजह से बाल  दांत, नाखून, हड्डियों, स्किन और ग्लैंड्स का विकास पूरी तरह नहीं हो पाता। इनके होंठ भी जन्म से ही विकृत कटे-फटे थे। साथ ही उनकी आंख और कान में भी विकृतियां थीं। इनके दांत भी नहीं हैं। इस सब को ठीक कराने के लिए गेडोसे के पैरेंट्सने बचपन में उनकी करीब 40 सर्जरीज कराईं।     

दांत भी नही हैं 

कुछ वक्त पहले उन्होंने नकली दांत बनवाए थे। फिर थोड़े समय बाद ही उन्हें निकालकर अलग कर दिया। ऐसा करने पर मेलनी का कहना है कि वे बिना दांत के खाती रही हैं इसलिए उन्हें इनकी कोई जरूरत नहीं है। वे विग भी नहीं लगातीं। उन्हें ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और छांव या फिर एयरकंडीशन में रहने का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा नहीं करने पर उनकी सेहत पर असर पड़ता है। 

फोटोग्राफर को भेजी फोटो 

इसी लुक की बदौलत न्यूयाॅर्क की कामयाब माॅडल्स में गिनी जाने लगीं गेडोसे के पास काम की कमी नही हैं। हालांकि उन्होंने कभी माॅडल बनने के बारे में नहीं सोचा था। न्यूयॉर्क के प्रैट इंस्टीट्यूट में आर्ट की पढ़ाई के दौरान उन्होंने एक प्रयोग के तौर पर फोटो उतरवाई थी। जिसे एक फोटोग्राफर को बाद में भेज दिया। फाॅटोग्राफर ने उन्हें माॅडलिंग का आॅफर दिया। जिसके बाद उनकी लाइफ ही बदल गई। अब वे हर रोज ढेर सारा काम करती हैं वह भी अपने आॅरिजनल लुक के साथ। 

करना चाहती थीं अलग

आगे कदम बढ़ाते हुए वे हाई-फैशन मॉडलिंग में अवसर तलाश रही हैं, अपनी योजनाओं और सपनों में और उड़ान भर सकें। गेडोसे बचपन से ही कुछ अलग करना चाहती थीं। 

Created On :   9 Oct 2017 12:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story