omg! बिना हाथ पैर खेलते देख बच्चे को रो पड़ी मां, देखें video

omg! बिना हाथ पैर खेलते देख बच्चे को रो पड़ी मां, देखें video
omg! बिना हाथ पैर खेलते देख बच्चे को रो पड़ी मां, देखें video
omg! बिना हाथ पैर खेलते देख बच्चे को रो पड़ी मां, देखें video

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी माता पिता के लिए सबसे खुशी का पल होता है जब उसका बच्चा अपने पैरों पर खड़ा होकर चलना सीखता है लेकिन क्या हो जब किसी बच्चे के हाथ-पैर ही ना हों। उन मां-बाप पर क्या गुजरती होगी इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। वे हमेशा ही इस चिंता में रहते हैं कि अब उसका क्या होगा।

बिना पैर और हाथ के झूले पर चढ़ा बच्चा 

इस वीडियो में कैमडन और रेलेह नाम के बच्चे पार्क में खेल रहें हैं। जिनमें रेलेह आराम से सीढ़ियां चढ़ जाती है और झूल कर वापस नीचे उतर आती है, लेकिन कैमडन ऐसा नहीं कर पाता है। कैमडन के दोनों हाथ और पैर नहीं है और वो बड़ी मुश्किल से अपनी जी जान लगाकर खुद सीढ़ियों पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। और आखिरकार वो चढ़ने में सफल हो ही जाता है।

मां ने शेयर किया वीडियो 

ये वीडियो खुद इन बच्चों की मां कैटी विडन ने अपलोड की ही है साथ ही उन्होनें लिखा है “Camden के हाथ-पैर नहीं तो इसका मतलब ये तो नहीं की वो पार्क में खेल नहीं सकता”। इस वीडियो दिन पर दिन देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। और सभी इस बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहें हैं।
 

Created On :   12 Sept 2017 10:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story