लोगों ने ऐसे लिया बंदर का आशीर्वाद, देखते रह जाएंगे आप, VIDEO वायरल

People took the monkeys blessing, video goes viral on social media
लोगों ने ऐसे लिया बंदर का आशीर्वाद, देखते रह जाएंगे आप, VIDEO वायरल
लोगों ने ऐसे लिया बंदर का आशीर्वाद, देखते रह जाएंगे आप, VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। परंपराओं के देश भारत में कब क्या नजारे देखने मिल जाएं ये कहा नहीं जा सकता। एक ऐसा ही नजारा आपको इस वीडियो में देखने मिलेगा। लोग एक बंदर के पैर छू कर आशीर्वाद ले रहे हैं। आश्चर्य की बात ये है कि इस दौरान बंदर भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा, और बारी-बारी से पैर छूने वालों को बाकायदा आशीर्वाद दे रहा है...

हो गया वायरल

दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। इसकी शेयरिंग और व्यूज भी बढ़ते जा रहे हैं। इसमें बंदर दिखाई दे रहा है जिसके हाथ में एक केला है और वह एक पट्टी पर बैठा है। 

बारी-बारी से आए लोग 

लोग बारी-बारी से उसके पास आकर उसे पैर छू रहे हैं। वह भी अपना हाथ लोगों के सिर पर खकर उन्हें आशीर्वाद दे रहा है। ये नजारा किसी के लिए हैरान करने वाला रहा तो कुछ इसे आस्था से जोड़कर देखते रहे। वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं रही, जिन्होंने इस नजारे एक तरह का अजूबा बताया। 
 

Created On :   27 Aug 2017 8:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story