चाचा कहते ही गुस्साए दुकानदार ने शीशा फोड़कर किशोरी का हाथ पकड़ लिया
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले के दत्तापुर थाना क्षेत्र के तहत धामणगांव रेलवे के मेन मार्केट लाइन में स्थित एक स्टेशनरी की दुकान के संचालक ने ग्राहक किशोरी द्वारा उसे चाचा कहते ही काउंटर का शीशा फोड़कर वह ग्राहक किशोरी के पीछे दौड़ा और उसका हाथ पकड़कर अभद्र बर्ताव किोया। इस मामले में दत्तापुर पुलिस ने दुकानदार पर धारा 354, 504, 506 व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रणजीत दिलीप गावंडे यह आरोपी का नाम है। शिकायतकर्ता 27 वर्षीय युवती और उसकी भांजी यह दोनों रणजीत गावंडे के मेन मार्केट लाइन में स्थित माऊली स्टेशनरी में कुछ सामग्री खरीदी करने गए। वहां युवती ने रणजीत को चाचा कहा। इस कारण मुझे चाचा क्यों कहा? कहते हुए रणजीत ने दुकान के काउंटर का शीशा फोड़ा और किशोरी का हाथ पकड़कर अभद्र बर्ताव किया।
Created On :   10 Oct 2022 3:51 PM IST