शादी में मेहमानों को दुल्हन ने खिलाई भांग, 20 मेहमानों की बिगड़ी तबीयत

The bride fed cannabis to the guests at the wedding, 20 guests deteriorated
शादी में मेहमानों को दुल्हन ने खिलाई भांग, 20 मेहमानों की बिगड़ी तबीयत
अजब -गजब शादी में मेहमानों को दुल्हन ने खिलाई भांग, 20 मेहमानों की बिगड़ी तबीयत

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  कुछ लोगों  के दिमाग में हर वक्त खुराफात ही घुमती रहती है। कभी -कभी बिना वक्त और परिस्थिति देखे ही कुछ ऐसा कर जाते हैं। जो कि दुसरों के लिए मुसीबत बन जाता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने अपनी शादी में आए मेहमानों को भांग से बना खाना खिला दिया। इस वजह से सभी लोग नशे में झुमने लगे। 
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लोरिडा की रहने वाली डेन्या स्वोबोडा ने अपनी ही शादी के रिसेप्शन में कांड कर दिया। डेन्या ने लोगो के खाने में भांग मिला दी और जिसे खाले के बाद लोग नशे में झूमने लगे। इसी वजह से पार्टी में पुलिस भी पहुंची। सबसे मज़े की बात ये थी कि ये सब 42 साल की डेन्या के लिए मजाक की तरह था और वो पुलिस के सामने मुस्कुराती हुई उनसे मिली । 

शादी की पार्टी में पहुंच गई पुलिस
डेन्या स्वोबोडा ने अपनी पार्टी में खाने-पीने में भांग मिलवा दी। जब पार्टी में गेस्ट को खाना खाने के बाद अजीब महसूस हुआ तो उसने पुलिस को कॉल किया। पुलिस ने डेन्या और केटरर पर लापरवाही और भांग की अवैध सप्लाई  का चार्ज लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर खाने में किसने भांग मिलाई ?

टेस्ट में ड्रग्स पॉजिटिव मिले मेहमान
इस  पार्टी में कुल 40 - 50 मेहमानों को बुलाया गया था। इस पार्टी में  बच्चों के लिए टेबल अलग थी, इसलिए ये कहा नही जा सकता कि यही खाना बच्चों को भी परोसा गया या नहीं। जब सभी बड़े लोगों का यूरिन टेस्ट हुआ तो वे सभी ड्रग्स पॉजिटिव पाए गए।  कुल 20 मेहमानों की तबियत खराब हो गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी एक दुल्हन ने अपने वेडिंग केक में नशीले पदार्थ मिलाया था, लेकिन इसे बताया गया था और किसी को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचा था। 

Created On :   28 April 2022 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story