- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Thieves stole one month's American files at gunpoint, police also stunned
अजब-गजब: बंदूक दिखाकर एक माह का अमेरिकन पिल्ला चुरा ले गए चोर, पुलिस भी रह गई दंग

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आमतौर पर चोर चोरी करने के लिए किसी के घर घुसते हैं और उनके हाथ में जो लगता है, वह उसे उठाकर ले जाते हैं। कोई भी चोर उस घर में ज्यादा देर तक रुकना नहीं चाहता है, जो उनके लिए खतरे बने। लेकिन कुछ चोर अलग ही किस्म के होते हैं जो तसल्ली से चोरी को अंजाम देते हैं और जो चोर के मन मुताबिक समान होता है, उसे लेकर चलते बनते हैं। ठीक ऐसा ही मामला अमेरिका में देखने को मिला है जहां तीन चोर ने घर से एक-एक सामान उठाकर ले गए।
चोर के मूड को समझ पाना काफी मुश्किल होता है। कोई सिर्फ चोरी करने आता है और इस दौरान वह चोरी करने के अलावा नहा-धोकर, खा-पीकर जाता है, तो कोई घर के सारे काम निपटाकर चोरी को अंजाम देता है। वाकई चोर के इन कारनामों को देखकर उसे समझना काफी मुश्किल हो जाता है। हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में तीन चोर एक घर में चोरी करने के लिए घुसे। जिसके बाद तीनों चोर ने मालिक को बंदूक दिखाकर घर के सारे कपड़े-जूते, गहने और 1 माह के पिल्ले को भी उठाकर ले गए। चोरी की इस घटना को सुनकर पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए कि आखिर चोर पालतू जानवर को क्यों चुराकर ले गए?
बंदूक की नोक पर पिल्ला उठा ले गया चोर
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, ये वारदात अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की है। यहां शाम 7 बजे के करीब एक घर में तीन चोर घुसते हैं। फिर वो मालिक को बंदूक दिखाकर घर के सामान चुराने लगते हैं। मालिक ने बताया कि चोर घर से हीरे की इयरिंग्स, सोने की अंगूठी और जेवर जेवरात लूटे और इसके अलावा घर में रखा आईफोन, प्लेस्टेशन और महंगे चश्मे भी उठाकर ले गए। चोर का मन तब भी नहीं भरा तो वह घर में मौजूद 1 माह के अमेरिकन बुलडॉग पपी को भी लूटकर ले गए। जब इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो वह भी सुनकर दंग रह गई। जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पर पहुंच गई। लेकिन तब तक चोर वहां से भाग गए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब गजब: 3800 फीट की गहराई में डूबा हुआ है रहस्यमयी महाद्वीप 'जीलैंडिया', वैज्ञानिक अभी भी इसके रहस्यों से पर्दा नहीं उठा पाए
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब गजब: 800 साल पुराना है भारत का पन्हाला दुर्ग, जिसे 'सांपों का किला' भी कहा जाता है
दैनिक भास्कर हिंदी: कहीं Chewing gum चबाना तो कहीं रजाई गद्दे खरीदना है गैरकानूनी, जानिए दुनिया के अजब गजब कानून
दैनिक भास्कर हिंदी: दुनिया के 10 अजब गजब स्कूल जिनके बारे में जान कर दंग रह जाएंगे आप
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंकॉक के कानून है अजब गजब, सुन के उड़ जाएंगे होश