Beed News: वाल्मीक कराड की जान को खतरा, बीड से नासिक जेल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू

वाल्मीक कराड की जान को खतरा, बीड से नासिक जेल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
  • नासिक जेल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
  • वाल्मीक कराड की जान को खतरा बताया जा रहा है

Beed News. कहा जा रहा है कि सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड की जान जिला जेल में खतरे में है। इसलिए वाल्मीक कराड को नासिक जेल भेजा जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ताओं और संतोष देशमुख के परिवार ने मांग की थी कि वाल्मीक कराड को बीड जिला जेल की बजाय किसी अन्य जेल में भेजा जाए। अब जानकारी सामने आई है कि वाल्मीक कराड को जान का खतरा होने के कारण नासिक जेल भेजा जाएगा।

संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड, सुदर्शन घुले, प्रतीक घुले, जयराम चाटे, सुधीर सांगले और महेश केदार सभी आरोपी बीड जिला जेल में बंद हैं। इनमें से यह जानकारी सामने आई है कि वाल्मीक कराड को अब नासिक जिला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। वाल्मीक कराड वर्तमान में बीड जिला जेल में बंद है और बताया गया है कि उसे नासिक जेल में शिफ्ट किया जाएगा क्योंकि जिला जेल में उसकी गतिविधियों के बारे में संदिग्ध बातें पाई गई थीं।

धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड पर गीते गिरोह मारपीट करने घटना घटी थी इस घटना में अक्षय अठवले गिरोह भी शामील था। लेकिन अब वाल्मीक कराड और अक्षय आठवले गिरोह के बीच फिर से विवाद होने की संभावना है और इस पृष्ठभूमि में सूत्रों ने जानकारी दी है कि वाल्मीक कराड को अब नासिक जिला जेल में शिफ्ट किया जाएगा। बताया गया है कि वाल्मीक कराड को जिला जेल से नासिक जिला जेल में शिफ्ट करने की मुहिम तेज हो गई है।

Created On :   2 July 2025 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story