- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- US Girl Kept Entry Fees For The Guest In Her Wedding
दैनिक भास्कर हिंदी: US: दुल्हन ने अपनी शादी में गेस्ट से मांगी एंट्री फीस, सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोल

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। किसी भी व्यक्ति की शादी में मौजूद होने के लिए अमूमन साथ में इनविटेशन कार्ड लेकर जाना ही जरूरी होता है, लेकिन अमेरिका में एक लड़की ने गेस्ट्स के अपनी शादी में आने के लिए एंट्री फीस रख दी। लड़की ने 50 डॉलर की फीस 'एक्सक्लूसिव गेस्ट लिस्ट' बनाने के लिए रखी। साथ ही शादी में हुआ खर्च भी वापस मिल सके। इसके अलावा उसका लॉजिक यह भी था कि गेस्ट्स को एंट्री करते वक्त लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, जिससे उनके समय की बरबादी नहीं होगी। इसके बाद से उसे सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
कजन ने जानकारी दी
इस बात की जानकारी इस लड़की की बहन डैन्टी शीप ने सोशल मीडिया साइट Reddit पर शेयर की। उसने बताया कि 'दुल्हन बनने जा रही यह लड़की कोई और नहीं बल्कि दूर के रिश्ते में मेरी कजन है। मेरी कजन ने अनाउंसमेंट की कि 19 जनवरी को उसकी शादी में आने वाले सभी गेस्ट को एंट्री फीस के तौर पर 50 डॉलर देने होंगे। उसने गेस्ट्स से कहा कि आप पहले भी फीस दे सकते हैं, जिससे आपको एंट्री करते दौरान कोई परेशानी न हो। जो पहले ही फीस दे देंगे उन्हें स्पेशल गेस्ट की लिस्ट में किया जाएगा।'
डैन्टी शीप ने आगे लिखा कि 'मेरी कजन अपनी शादी में हुए खर्चे की वसूली करना चाहती थी, लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं शादी में नहीं आ सकूंगी, क्योंकि जो तुम कर रही हो, वह सही नहीं है और यह गेस्ट्स का अपमान है। मैं उसे शादी के लिए शुभकामनाएं देती हूं। उसने मेरे अंकल - आंटी से कॉन्टेक्ट किया, तो मुझे मेरे ही अंकल - आंटी ने असभ्य कहा और मेरी मां और पिता से एंट्री फीस देने को कहा, जिससे मैंने इनकार कर दिया।'
सोशल मीडिया पर उड़ी धज्जियां
डैन्टी शीप के सोशल मीडिया पर इस बारे में शेयर किया, तो यूजर्स ने दुल्हन को जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा कि 'यदि आप शादी का खर्च तक नहीं नहीं उठा सकती, तो आपको शादी करने का अधिकार ही नहीं है।' एक दूसरे यूजर ने गेस्ट से फीस लेने को गलत बताते हुए कहा कि 'शादी, परिवार और करीबियों के लिए खुशी का पल होता है। इसके लिए कोई मूर्ख आखिर पैसे कैसे मांग सकता है।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि 'लगता है इस लड़की ने अपना दिमाग खो दिया है, इससे अच्छा तो उसे शादी ही नहीं करनी चाहिए।'
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India