क्या आपने सुना मेरे रश्के कमर का लेटेस्ट वर्जन ‘आलू मटर’! देखें video
डिजिटल डेस्क, भोपाल। पिछले कुछ समय से लोगों की जुबां पर चढ़ा ‘मेरे रश्के कमर’ वाकई एक बेहतरीन गाना है। ये गाना लोगों को इतना पसंद आया है कि राह चलते आपको लोग इस गाने को गुनगुनाते मिल जाएंगे। लेकिन कुछ प्रशंसक ऐसे भी होते हैं जो अपनी पसंद के गाने को हर सिचुएशन में गुनगुनाने का बहाना ढूंढ ही लेते हैं, ठीक ऐसा ही कुछ ये महाशय भी करते नजर आ रहे हैं।
आलू- मटर के स्वाद ने किया गाने को मजबूर
वीडियो में युवक चारपाई पर बैठ कर जैसे ही पहला निवाला खाता है तो उसके बाद से वो खुद को गाने से रोक ही नहीं पाया लेकिन आलू मटर ने उसके पसंदीदा गाने के बोल जरुर बदल दिए। और उसने गाया ’मेरे रश्के कमर, तूने आलू मटर इतना अच्छा पकाया मजा आ गया’। इस वीडियों में गाना तो गाना युवक के एक्सप्रेशन्स भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।
फेसबुक और यूट्यूब पर किया धमाल
ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडियो पर वारयल हो रहा है, ये वीडियो वाकई इतना फनी है कि इसको एक बार देखने वाले रिवाइंड कर दोबारा इसके मजे ले रहें हैं। यूट्यूब पर इसे अब तक 90 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं फेसबुक पर इसके व्यूज़ 3 लाख से ज्यादा हैं।
Created On :   27 Sept 2017 9:30 AM IST