गहनों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाश गिरफ्तार

2 बाइक समेत 3 लाख का सामान भी बरामद  गहनों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाश गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-20 09:13 GMT
गहनों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाश गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क  सतना। सोने-चांदी के गहने चमकाने  के बहाने ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 बदमाशों को सभापुर पुलिस ने प्रयागराज और रीवा के कटरा इलाके से गिरफ्तार कर 2 मोटरसाइकिल समेत 3 लाख का माल बरामद कर लिया है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीते 13 सितंबर की सुबह तुर्कहा निवासी पप्पी बेगम पति अकरम खान और शाहीन बेगम पति असलम खान के गहने चमकाने के बहाने 2 शातिर बदमाशों ने ठग लिया था, जिसकी रिपोर्ट मिलने पर अपराध दर्ज कर फौरन जांच शुरू की गई और बिरसिंहपुर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करा दी गई। इसी दौरान धारकुंडी के पास पुलिस की चेकिंग देखकर 2 संदिग्ध युवक बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले, तब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी ली तो सीट के नीचे आधारकार्ड की फोटोकॉपी बरामद हुई, जिस पर बिहार के बेगूसराय का पता लिखा था, लिहाजा वहां की पुलिस से संपर्क कर जानकारी जुटाई गई। इसके बाद साइबर सेल के जरिए उनकी लोकेशन निकालकर अलग-अलग टीमों को प्रयागराज और रीवा के कटरा की तरफ रवाना कर दिया गया। दोनों टीमों ने छापामारी कर 8 बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ ही सोने के गहने, 2 गैस सिलेंडर, सोना पिघलाने की 2 मशीन और एक बाइक बरामद कर ली, जिनकी कुल कीमत 3 लाख रुपए थी। 
इनकी हुई गिरफ्तारी —-
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरराज्यीय गिरोह में पिता-पुत्र की 2 जोडिय़ां शामिल हैं, जिनका सरगना शंकर शाह को बताया जाता है। बताया गया है कि मोतीलाल शाह पुत्र रामदेव शाह 20 वर्ष, शंकर शाह पुत्र स्वर्गीय तारनीय शाह 60 वर्ष, उसके छोटे भाई त्रिभुवन शाह 45 वर्ष, बेटे राजकुमार शाह 22 वर्ष और भतीजे छोटू उर्फ  अभिषेक शाह 18 वर्ष, निवासी बेला-बउआरा थाना बखरी, जिला बेगूसराय को प्रयागराज के दारागंज इलाके से गिरफ्तार किया गया, जबकि गोविंद शाह पुत्र बालेश्वर 21 वर्ष, निवासी नावकोठी, जिला बेगूसराय, राजू शाह पुत्र उसी शाह  38 वर्ष और राजकुमार शाह पुत्र ब्रह्मदेव शाह 22 वर्ष, निवासी बेला-सेमरी, जिला खगडिय़ा को रीवा के कटरा से पकड़ा गया। सभी बदमाशों को न्यायालय में पेश कर 22 सितंबर तक की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई है। 
इस टीम को मिली सफलता —-
अंतरराज्यीय गिरोह को पकडऩे में चित्रकूट एसडीओपी अभिनव चौकसे, सभापुर टीआई एसपीएस चंदेल, मझगवां टीआई शेषमणि पटेल, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एसआई बीके तिवारी, एएसआई दीपेश कुमार, एएसआई आरके पटेल, प्रधान आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक संदीप सिंह परिहार, अस्लेंद्र चंदेल, भागीरथ मीणा, विकास सिंह, राजेश यादव, संजय यादव और शहंशाह खान ने अहम भूमिका निभाई।
 

Tags:    

Similar News