मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए परिवार के 5 सदस्य

मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए परिवार के 5 सदस्य

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-17 05:22 GMT
मशरूम की सब्जी खाकर बीमार हुए परिवार के 5 सदस्य

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कुछ नया खाने के इरादे से मशरूम की सब्जी खाना भारी पड़ गया। इसके खाने से एक या दो नहीं बल्कि एक ही परिवार के 5 सदस्य एक साथ गंभीर रूप से बीमार हो गए। उनकी तबियत बिगडने से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार बरघाट थाना के ग्राम पिंडरई निवासी श्याम सिंह चौधरी (65) उसके पुत्र हरिराम चौधरी (35) बहु लक्ष्मी बाई (30), नाती अवनीश पिता हरिराम चौधरी (11) और मनीष पिता ओमप्रकाश चौधरी (17) को इलाज के लिए जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।   

जंगल से लाए थे मशरूम 

जिला अस्पताल में भर्ती हरिराम चौधरी ने बताया कि शनिवार को वह जंगल गया था। वहां से करीब आधा किलो वन औषधीय मशरूम तोड़कर घर लाए। उसकी सब्जी पकाने के लिए उन्होने अपनी पत्नी लक्ष्मी बाई को दी। खाना खाने के ठीक कुछ देर बाद परिवार के सभी सदस्य उल्टी और दस्त से पीडि़त हो गए। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगते ही सहायता करने के लिए पहुंच गए। मशरूम की सब्जी खाते ही परिवार के पांचों सदस्यों की हालत धीरे-धीरे बिगडने लगी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची। एंबुलेंस ने पीडि़तों को बरघाट अस्पताल में भर्ती किया। जहां उपचार से सुधार नहीं होने के कारण सभी को जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया।

 

Similar News