एडीजी जबलपुर जोन ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश

हादसों में कमी लाएं एडीजी जबलपुर जोन ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश

Safal Upadhyay
Update: 2023-01-07 11:51 GMT
एडीजी जबलपुर जोन ने क्राइम मीटिंग में दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क,कटनी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन उमेश जोगा ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम  में अपराधों की समीक्षा कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश दिए। एडीजी ने सख्त लहजे में कहा कि अपराधियों पर किसी भी सूरत में ढिलाई नहीं बरती जाए और बिना किसी दबाव के कार्यवाही करें। श्री जोगा ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी व समय रहते संवेदनशील घटनाओं पर लिए गए एक्शन की वजह से अपराध रोकने में सफलता मिलती है। इसके अलावा पुलिस की गश्त बढ़ाते हुए नाकाबंदी को भी मजबूत किया जाना चाहिए।समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन, एडीशन एसपी मनोज केडिया, सीएसपी विजयबहादुर सिंह, सभी एसडीओपी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

दुर्घटनाओं में कमी लाने करें प्रयास

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सडक़ दुर्घटना में कमी लाने एवं सडक़ दुर्घटनाओं से बचने के लिए पुल में संकेतक बोर्ड,  रेडियम पट्टी लगाने, क्षतिगस्त डिवाईडर को सुधारने एवं चौक-ाचौराहों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने, जक्शन पाईंट में रमलर, ब्रेकर बनाने ए हेतु पुलिस को प्रयास करने निर्देशित किया। उन्होने वर्ष 2023 में अपराधियों पर ठोस कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
 

Tags:    

Similar News