- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- डूण्डासिवनी पुलिस ने चाकूबाजी की...
Seoni News: डूण्डासिवनी पुलिस ने चाकूबाजी की घटना के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

- पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
- डूडासिवनी थाना के राघादेही गांव में बाइक फिसलने से एक घायल हो गया।
Seoni news: डूण्डासिवनी पुलिस की चाकूबाजी की घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम बोरदई टेकरी में सारिक उर्फ गोलू खान एवं सारिम खान ने अल्ताफ उर्फ अल्तू खान को चाकू मारकर घायल कर दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
नवजात के शव को खा रहे थे कुत्ते
बरघाट थाना अंतर्गत चमरवाही गांव में गुरुवार को एक नवजात का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि चमरवाही गांव के पास एक खेत में नवजात के शव को कुत्ते खा रहे थे। लोगों ने कुत्तों को भगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि संभवत: प्रसव के बाद नवजात को खुले में फेंक दिया गया होगा। आधा हिस्सा कुत्ते खा गए थे इसी कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नवजात की उम्र करीब एक दिन है।
बाइक फिसलने से एक घायल
डूडासिवनी थाना के राघादेही गांव में बाइक फिसलने से एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि राघादेही निवासी 38 वर्षीय शिवराम बाइक से कहीं जा रहा था। रास्ते में बाइक अनियंत्रित होने से वह गिरकर घायल हो गया।
Created On :   9 May 2025 2:10 PM IST