Panna News: पीएम श्री विद्यालय सलेहा का परीक्षा पणिाम घोषित

पीएम श्री विद्यालय सलेहा का परीक्षा पणिाम घोषित
  • 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों का परिक्षा परिणाम
  • पीएम श्री विद्यालय सलेहा का परीक्षा पणिाम घोषित

Panna News: पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलेहा में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के छात्रों का परिक्षा परिणाम अव्वल रहा। प्राचार्य हरिराम शर्मा द्वारा बताया गया की कक्षा 10 में अध्ययनरत वैदेही त्रिपाठी 95.2 प्रतिशत पिता कुलदीप त्रिपाठी, नीलम विश्वकर्मा पिता पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा 88.8 प्रतिशत, चन्दा चौधरी पिता गोरेलाल 86.8 प्रतिशत, कक्षा 12वीं में अध्ययनरत शिवकांत प्रजापति गणित संकाय 80.2 प्रतिशत, आशिका विश्वकर्मा 83.9 प्रतिशत कला संकाय, माखन लाल सिगरौल 79.6 प्रतिशत कला संकाय अंकों के साथ छात्र उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में कक्षा 10वीं का परिक्षा परिणाम 75 प्रतिशत व 12वीं का परीक्षा परिणाम 81.2 प्रतिशत रहा। विद्यालय प्राचार्य हरीराम शर्मा द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही परीक्षा परिणाम संतोषजनक आने पर सभी सहायक स्टाप को बधाई दी है।

विशान्त का सुयश

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत छात्र विशान्त नामदेव पिता विनीत कुमार नामदेव निवासी गुनौर द्वारा ५०० में से ४४७ अंक अर्जित कर ८९.४ प्रतिशत प्राप्त किया। विशान्त द्वारा गुनौर के निजी विद्यालय में अध्ययन कर यह उपलब्धि प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर शिक्षकों एवं परिजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Created On :   9 May 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story