Panna News: पन्ना शहर स्थित पुरानी तहसील के अंदर रखे कबाड़ में लगी आग भड़की

पन्ना शहर स्थित पुरानी तहसील के अंदर रखे कबाड़ में लगी आग भड़की
  • पन्ना शहर स्थित पुरानी तहसील के अंदर रखे कबाड़ में लगी आग भडक़ी
  • महज २५-३० मिनट में मौजूद पुराना फर्नीचर सहित रखी सामग्री जलकर हुई खाक

Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला स्थित पुराना तहसील कार्यालय के अंदर आज सुबह करीब ११:१५ बजे रखे कबाड़ में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने कुछ पल में ही विकराल रूप धारण कर लिया जिसकी लपटें देखे जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो तहसील कार्यालय के अंदर परिसर से लगे खुली छत वाली जगह में रखे कबाड़ में भडक़ चुकी थी। पुरानी तहसील कार्यालय के अंदर आग लगने होने की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की टीम तत्काल ही मौके पर पहुंच गई साथ ही तहसील से जुडे अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौके पर पहुंच गए। नगर पालिका की फायर टीम द्वारा शीघ्रता के साथ आग को बुझाने के लिए पानी की बौछारें की गई और कुछ समय ही आग पर काबू पा लिया गया किन्तु तब तक वहां पर कबाड के रूप में रखी सामग्री पुराना फर्नीचर अलमारियां तथा अन्य सामग्री पूरी तरह से जल गई। काफी मात्रा में पुराना टायर भी रखे हुए थे जिनसे आग अधिक तेजी के साथ भडक़ी और आग की लपटे काफी ऊंचाई तक पहुंचने लगी आग इतनी तेज थी कि वहां लगे बडे पेड़ो की मोटी-मोटी शाखायें आग की लपटों में जल गई।

बताया जा रहा है कि तहसील कार्यालय नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थानांतरित होने के बाद तहसील का पुराना फर्नीचर अनुपयोगी सामग्री को कबाड के रूप में रखाकर छोड दिया गया था इसके साथ ही साथ पुरानी कलेक्ट्रेट की फर्नीचर सामग्री तथा अन्य सामग्री भी कबाड के रूप में उस समय लाकर रख दी जो कि काफी मात्रा हो गई थी आग लगने से पूरा का पूरा सामान नष्ट होकर खाक हो गया। आग जिस तरह से विकराल रूप धारण कर चुकी थी उसके चलते पुरानी तहसील में बने कक्षों जिनमें अभी भी महत्वपूर्ण सरकारी रिकार्ड रखे हुए है उस तक पहुंचने से बडा नुकसान हो सकता था इसके साथ ही साथ आग के आसपास फैलने का खतरा हो गया था जो कि समय पर आग को बुझा लिए जाने से कर लिया और कोई बडा नुकसान नहीं हुआ है हालांकि जो सामग्री जलकर नष्ट हुई है उसमें काफी मात्रा में फर्नीचर कुर्सियां अलमारियां इस स्थिति में थी कि उनका उपयोग हो सकता था जिसके जल जाने से क्षति हुई है।

अनुपयोगी सामग्री को डिस्पोज करने को लेकर जिम्मेदार उदासीन

जिले के कई कार्यालयों को लेकर स्थिति यह है कि अनुपयोगी हो चुके सरकारी वाहन कबाड के रूप में खडे कर दिए गए है जो कि धीरे-धीरे पूरे तरह से नष्ट भी हो रहे है इसके साथ ही अनुपयोगी फर्नीचर, अलमारियां तथा अन्य सामग्रियां भी स्टोर कर सालों साल तक रख दी जाती है जो कि या तो खुर्द बुर्द हो जाती है अथवा पूरी तरह से कबाड बन जाती है यदि जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय प्रमुख इस तरह की सामग्री को डिस्पोज करते हुए समय-समय पर नीलामी करवाकर विक्रय करें तो इससे शासन को आय भी होगी साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं की स्थितियां नहीं बनेगी परंतु जिम्मेदारों द्वारा इस तरह क कार्यवाही को लेकर उदासीनता बरती जा रही है जिसके चलते शासन को नुकसान हो रहा है साथ ही साथ अग्नि दुर्घटनाओ का खतरा बना हुआ है।

Created On :   8 May 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story