- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पाली में नाले पर पुलिया न होने से...
Panna News: पाली में नाले पर पुलिया न होने से जान जोखिम में डालकर पढने जा रहे बच्चे

- पाली में नाले पर पुलिया न होने से जान जोखिम में डालकर पढने जा रहे बच्चे
- पहुंच मार्ग न होने से ग्रामीणों व मरीजों को समय पर नहीं मिल पा रहा उपचार
Panna News: जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत रहुनिया के ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में पढने वाले बच्चों व वहां के निवासियों को खस्ताहाल सडक व नाले में पुलिया न होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ग्राम पाली तक पहुंचने के लिए कोई पक्का सडक मार्ग नहीं हैं। चूंकि गांव जंगल के बीच स्थित है व बिजवार गांव से इसे जोडने वाले रास्ते में एक नाला पडता है जिस पर न तो कोई सुगम रास्ता है व न ही पुलिया का निर्माण हुआ है। ग्राम के सिद्ध गोपाल सिंह बताते हैं कि यदि गांव में किसी की तबीयत अचानक खराब हो जाये या किसी प्रसूता महिला को प्रसव वेदना हो रही हो तो उसे खाट पर लिटाकर मुख्य सडक पर लाना पडता है। नाले में पानी भरा होने पर उन्हें पानी कम होने का इंतजार करना पडता है जिससे कभी-कभी इलाज में देरी होने के कारण लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पडता है।
विद्यालय के बच्चों को आवागमन में खासी परेशानी
ग्राम पाली में प्राथमिक शाला में १९ व माध्यमिक शाला में १६ छात्र हैं। शाला में नियमित रूप से तीन शिक्षक व ०२ अतिथि शिक्षक अपनी सेवायें दे रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि नाले में पुलिया न होने से जब पानी उफान पर होता है तो बच्चों को विद्यालय आने-जाने में खासी परेशानी होती है। ऐसे में उनके द्वारा रहुनिया पंचायत के बिजवारा के बच्चों को बिजवार गांव के छात्रों को नाला पार करने से रोकना होता है जो कि ग्राम पाली तक पढने आते हैं। क्योंकि ऐसा करना बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। कभी-कभी बारिश होने पर नाले में लगभग 6 फीट तक पानी आ जाता है जिससे उन्हें समय से पहले स्कूल बंद करना पड़ता है। इससे छात्रों को घर पहुंचने में समस्या होती है। ग्रामीणों व शिक्षकों ने नाला पर पुलिया निर्माण की मांग की है जिससे उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो सके और गांव में सुगम पहुंच सुनिश्चित हो सके। क्षेत्र में बुनियादी विकास अत्यंत आवश्यक है जिससे ग्रामीणों विशेषकर बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और वह सुरक्षित तरीके से विद्यालय जा सकें।
Created On :   5 July 2025 3:41 PM IST