Panna News: मेधावी छात्र-छात्राओं को की गई लैपटॉप राशि हस्तांतरित

मेधावी छात्र-छात्राओं को की गई लैपटॉप राशि हस्तांतरित
  • मेधावी छात्र-छात्राओं को की गई लैपटॉप राशि हस्तांतरित

Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 25 हजार रूपए की राशि बैंक खाते में अंतरित की। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की गत सत्र की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत एवं अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि का अंतरण किया गया। इससे पन्ना जिले के भी 1442 छात्र-छात्राएं लाभांवित हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस अवसर पर पन्ना शहर के बायपास रोड स्थित सांदीपनि विद्यालय में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में वर्चुअल सहभागिता कर विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की शुभाकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज का युग आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी का है। सभी छात्र स्मार्ट बन अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। यह लैपटॉप एक उपकरण नहीं, बल्कि आपको डिजिटल युग की ओर ले जाने वाला माध्यम होगा।


यह भी पढ़े -पन्ना पुलिस को सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किये जाने पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

उन्होंने कहा कि प्रगति पथ पर आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सभी बच्चे अपना बडा लक्ष्य निर्धारित करें और मंजिल को प्राप्त करें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन को उपस्थितजनों द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नपा उपाध्यक्ष आशा गुप्ता सहित कलेक्टर सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश खरे एवं विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

Created On :   5 July 2025 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story