Panna News: पन्ना पुलिस को सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किये जाने पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

पन्ना पुलिस को सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किये जाने पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
  • पन्ना पुलिस को सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट में
  • शामिल किये जाने पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

Panna News: पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में स्थित कांफ्रेंस हाल में एसपी साई कृष्ण एस थोटा की अध्यक्षता में सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समस्त थाना प्रभारी सीसीटीएनएस आपरेटर तथा आईसीजेएस से जुडे सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पन्ना जिला सागर जोन से सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट में चयनित हुआ है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आईसीजेएस पांच आधार स्तंभ न्यायालय, स्वास्थ्य विभाग, जेल प्रशासन, पुलिस व अभियोजन विभाग को एकीकृत किया गया है। जिससे आपराधिक न्याय प्रणाली में पारदर्शिता, त्वरित कार्रवाई व बेहतर समन्वय संभव हो सकेगा।

इस समीक्षा बैठक में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री इकराम मिन्हाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना व नोडल अधिकारी सीसीटीएनएस सुश्री वंदना चौहान, सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार तिवारी, जिला अभियोजक किशोर श्रीवास्तव, एडीओपी मानवेन्द्र सिंह जिला, जेल उप अधीक्षक पन्ना आर.पी. मिश्रा तथा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस समस्त थाना प्रभारी पन्ना जिला सीसीटीएनएस टीम से सहायक उपनिरीक्षक रेडियो रामबाबू शर्मा, प्रधान आरक्षक मयंक यादव व समस्त थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटरों ने सक्रिय सहभागिता की। बैठक में पायलट प्रोजेक्ट लागू करने के दौरान आने वाली तकनीकी चुनौतियों, लॉजिस्टिक समस्याओं एवं विभागीय समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी पिलर्स ने अपने-अपने विभाग की तैयारियों, सुझावों और अनुभवों को सांझा किया जिससे पायलट प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक लागू किया जा सके। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा थोटा ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय और निरंतर संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सीसीटीएनएस पायलट प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।

Created On :   5 July 2025 12:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story