Panna News: जनअभियान परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

जनअभियान परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
  • जनअभियान परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Panna News: मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद का आज स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पन्ना के शासकीय छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में जनअभियान परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, महाविद्यालय प्राचार्य एवं जिला समन्वयक जनअभियान परिषद द्वारा मां सरस्वती की के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत अशोक के पौधे भेंट कर किया गया। ऑनलाइन माध्यम से परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर ने उद्बोधन के जरिए परिषद की रूपरेखा तथा परिषद के कार्यों से अवगत कराया। लघु फिल्म के माध्यम से परिषद् के कार्यों की जानकारी दी गई। जिला समन्वयक अनीता जाटव द्वारा कार्यक्रम में परिषद् के नेटवर्क की जानकारी दी गई। अतिथियों द्वारा परिषद् के कार्यों की सराहना की गई तथा बावडी व पुरानी धरोहर को संरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों को उल्लेखनीय बताया।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन भी किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति परिषद से जुडी संस्थाओं को संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश दिए गए। साथ ही परिषद से जुडी प्रत्येक विकासखंड की नवांकुर संस्थाए जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैंए तथा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से जुडे उत्कृष्ट कार्य करने वाले परामर्शदाताओं सहित संपर्क कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन विकासखंड समन्वयक जगदीश सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विकासखंड समन्वयक, समस्त नवांकुर संस्था के पदाधिकारी, मेंटर्स, छात्र-छात्राएं, स्वैच्छिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

Created On :   5 July 2025 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story