Panna News: हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित

हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
  • हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल एमपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
  • परीक्षा परिणामों में हुआ सुधार, १०वीं ७६.१० एवं १२वीं में ७९.९३ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण
  • प्रदेश की मैरिट में पन्ना के आठ छात्र, दसवीं में पांच व बारहवीं में तीन

Panna News: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा आज दिनांक 06 मई 2025 को दिन मंगलवार को प्रात: 10 बजे हायर सेकेण्डरी बोर्ड कक्षा 12वीं एवं हाईस्कूल बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी किये गये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे ने बताया कि कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा में पन्ना जिले के 79.9३ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है वहीं कक्षा हाईस्कूल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 76.10 प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है श्री खरे ने बताया कि गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 63.09 प्रतिशत तथा कक्षा 10वीं की परीक्षा में 59.40 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई थी। जिले का परीक्षा परिणाम तुलनात्मक दृष्टि से परीक्षा परिणामों में अपेक्षित रुप से सुधार हुआ है। मण्डल द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में कक्षा 12वीं में पन्ना जिले के 03 विद्यार्थियों को प्रदेश प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। कला संकाय की प्रदेश की प्रावीण्य सूची अनुसार सीएम राईज विद्यालय पन्ना में अध्ययनरत रंजीत कुमार पटेल ९७.२ प्रतिशत अंक को प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान, सीएम राईज मॉडल विद्यालय अजयगढ की छात्रा कुं0 चंचल विश्वकर्मा ९६.२ प्रतिशत अंक को नौवा स्थान तथा सीएम राईज मॉडल विद्यालय पन्ना के छात्र प्रकाश कुशवाहा ९६ प्रतिशत को प्रावीण्य सूची दसवॉ स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार हाईस्कूल कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पन्ना जिले के पॉच विद्यार्थी स्थान प्राप्त करने में सफल रहें। सरस्वती उमावि देवेन्द्रनगर की छात्रा कुं. प्रिया पटेल ९८.८ प्रतिशत को प्रदेश में सातवॉ, रेनेबो पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर की छात्रा कुं. ओशी जैन ९८.४ प्रतिशत को एवं सीएम राइज मॉडल विद्यालय अजयगढ के छात्र महेन्द्र यादव ९८.४ प्रतिशत को प्रदेश में नौंवा स्थान तथा बीपी मेमोरियल विद्यालय शाहनगर के छात्र सौरभ कुशवाहा ९८.२ प्रतिशत एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर गुनौर के छात्र राज सिंह राजपूत ९८.२ प्रतिशत को प्रदेश की प्रावीण्य सूची में 10वीं स्थान प्राप्त हुआ है।

१२ वीं बोर्ड के नतीजों में बेटियां बेटों से आगे निकली

१२वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है। जिले में ७९.३ प्रतिशत विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है जिनमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रो का प्रतिशत ७८.०८ प्रतिशत तथा छात्राओं का प्रतिशत ८१.६७ रहा है परीक्षा से संबंधित संख्यात्मक जानकारी के अनुसार कक्षा १२वीं की परीक्षा मेें कुल ९३१८ विद्यार्थी जिनमें ४५२० छात्र ४७९८ छात्रायें पंजीकृत थे जिनमें से परीक्षा में कुल ९२७८ विद्यार्थियों छात्र ४४९४ छात्रायें ४७८४ सम्मलित हुए। जिनमें कुल ७४१६ विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल हुई है। परीक्षा मेंं सफल हुए विद्यार्थियो में छात्रो की संख्या ३५०९ तथा छात्राओं की संख्या ३९०७ है। परीक्षा परिणामों में प्रथम श्रेणी में ५२८५ द्वितीय श्रेणी में २१३० तथा तृतीय श्रेणी में ०१ छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई है।

कक्षा १०वीं बोर्ड में भी आगे निकली बेटियां

कक्षा १२वीं की तरह कक्षा १०वीं बोर्ड की परीक्षा में भी बेटों की तुलना में बेटियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। पन्ना जिले से कक्षा १०वीं की परीक्षा में कुल ७६.१० विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनमें उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत ७८ तथा छात्रों का प्रतिशत ७४.१० शािमल है। कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणामों की जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए कुल १२९४३ विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें ६०८६ छात्र एवं ६४०७ छात्रायें शामिल है। पंजीकृत हुए विद्यार्थियो में से ६०५८ छात्र ६३९६ छात्रायें कुल १२४५४ परीक्षा में सम्मलित हुए। बोर्ड द्वारा घोषित नतीजो में ४४८९ छात्र, ४९८९ छात्रायें कुल ९४७८ उत्तीर्ण घोषित किए गए है। परीक्षा परिणामों में प्रथम श्रेणी २८८७ छात्र, ३४६५ छात्राओं कुल ६३५२ को प्राप्त हुए है वहीं द्वितीय श्रेणी १५७५ छात्र, १५०६ छात्रायें कुल ३०८१ को प्राप्त हुई। तृतीय श्रेणी में २७ छात्र, १८ छात्रायेंं कुल ४५ उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा में १५६९ छात्र, १४०७ छात्रायें कुल २९७६ अनुत्तीर्ण घोषित हुए है।

१२वीं बोर्ड की जिला स्तरीय मैरिट सूची में आए दस विद्यार्थी

बोर्ड द्वारा जिला स्तरीय मैरिट सूची जारी की गई है। पन्ना जिले की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में कुल १० छात्र-छात्राओं को स्थान प्राप्त हुआ है। जिनमें रीना साहू पुत्री राजू साहू मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुल ५०० में से ४९३ प्राप्तांक, कुं. राम देवी पिता हरेश शासकीय स्कूल हरदी कुल ५०० में से ४७३ अंक, रविन्द्र पटेल पिता हरिदास पटेल शासकीय स्कूल महेबा कुल ५०० में से ४७१ अंक, कुं. प्रतीक्षा शुक्ला पुत्र वंश गोपाल सरस्वती स्कूल देवेन्द्रनगर कुल ५०० में से ४८१ अंक, आफरीन खातून पुत्री राशिद खान नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना कुल ५०० में से ४८० अंक, यश तिवारी पिता राम नरेश तिवारी सरस्वती स्कूल देवेन्द्रनगर कुल ५०० में से ४७४ अंक, फरहीन पुत्र शेख हलीम शासकीय सीएम राइज मॉडल स्कूल पन्ना कुल ५०० में से ७४७ अंक, संजय सिंह पिता रूप सिंह खंगार सीएम राइज मॉडल स्कूल पन्ना कुल ५०० मेंं से ४५९ अंक, रणवीर सिंह पिता शिवराज सिंह मढेश्वर शिशु बाल मंदिर बेली कुल ५०० में से ४६३ अंक, कुं. पुष्पा पटेल पुत्री प्रेम लाल पटेल मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना कुल ५०० में से ४९७ अंक के नाम जारी की गई जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में सम्मलित है।

१० बोर्ड में विवेक कुशवाहा ने किया जिले में टॉप

बोर्ड द्वारा कक्षा १०वीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में टॉप थ्री स्थान प्राप्त छात्रों की सूची जारी की गई है। कक्षा १०वीं की परीक्षा में छात्र विवेक कुशवाहा पिता अनिल कुमार कुशवाहा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्रनगर ने कुल ५०० में से ४९० अंक अर्जित करते हुए ९८ प्रतिशत अंको के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं छात्रा कुं. गार्गी पटेल पुत्री शंकर भुवन पटेल रेनेबो पब्लिक स्कूल देवेन्द्रनगर ने कुल ५०० में से ४८९ अंक प्राप्त कर ९७.८० प्रतिशत के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। १०वीं की जिला स्तरीय टॉप थ्री की सूची में संयुक्त रूप से ५०० में से ४८८ अंकों को प्राप्त कर ९७.६० प्रतिशत अंको के साथ छात्रा कुं.लेखनी सिंह पुत्री मलखान सिंह स्वामी विवेकानंद स्कूल चंपतपुर अजयगढ एवं अंजली कुशवाहा पुत्री उत्तम लाल कुशवाहा शासकीय हाई स्कूल कुंवरपुर को जिले में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

चार सालों में इस बार के परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर

बोर्ड के परीक्षा परिणामों के नतीजों को लेकर शिक्षा विभाग में बेहद ही उत्साह देखा गया। सहायक संचालक शिक्षा अमित जैन ने बताया कि इस सत्र का परीक्षा परिणाम पिछले साल के परीक्षा परिणामें में से सबसे बेहतर परीक्षा परिणाम है। शैक्षणिक सत्र २०२४-२५ में कक्षा १०वीें में ७६.१० तथा १२वीं में ७९.९३ परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। पूर्व के वर्षाे में वर्ष २०२३-२४ में कक्षा १०वीं का ५९.४० एवं १२वीं का ६३.०९ प्रतिशत वर्ष २०२२-२३ में कक्षा १० वीं का ५९.०८ प्रतिशत तथा १२वीं का ४८.३६ प्रतिशत एवं वर्ष २०२१-२२ में कक्षा १०वीं का ६५.३६ प्रतिशत व १२वीं का ८३.२० प्रतिशत रहा है। जिले में इस बार जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के नेतृत्व एवं कलेक्टर पन्ना तथा सीईओ जिला पंचायत पन्ना के मार्गदर्शन एवं निर्देशन मेंं परीक्षा परिणामों में सुधार हेतु विशेष योजना बनाकर तैयारियां कराई गई जिसके नतीजे सुखद रूप में सामने आए है। इस दौरान शिक्षा विभाग में पदस्थ योजना अधिकारी दर्शना साखरे, व्यवसायिक शिक्षा प्रभारी पुष्पराज सिंह, एडीपीसी समग्र शिक्षा श्रीमती भारती श्रीवास्तव, एपीसी विभूती मोहन पटेरिया, परीक्षा प्रभारी लिपिक राम चरण रैकवार, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे।

Created On :   7 May 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story