Shahdol News: शहडोल की महिला का एक लाख 40 हजार में राजस्थान में सौदा

शहडोल की महिला का एक लाख 40 हजार में राजस्थान में सौदा
  • जानकारी सीधी पुलिस को दी तो पुलिस राजस्थान से पीडि़त को लेकर गांव पहुंची।
  • सीधी पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को दर्ज की थी।

Shahdol News: जिले के सीधी थानाक्षेत्र के ग्राम बरही कछार निवासी प्रेमिया कछार (40) को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीड़ावा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव में एक लाख 40 हजार रूपए में बेचने का मामला सामने आया है। सीधी पुलिस ने प्रेमिया कछार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को दर्ज की थी।

पुलिस ने विवेचना में पाया कि आरोपी गोकुल सिंह ने प्रेमिया को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया और वहां अगले दिन साथी जगदीश लाल के साथ मिलकर राजस्थान के जगदीश मेघवाल को एक लाख चालीस हजार रूपए में बेच दिया। जगदीश ने अपने जीजा फूलचंद मेघवाल की मदद से प्रेमिया से जबरिया शादी की और उसे गांव राजस्थान के गोविंदपुरा ले गया।

वहां उसे कैद कर रखा गया। प्रेमिया को इस दौरान एक मोबाइल मिला और उसने बहन को फोन लगाकर आप-बीती बताई। बहन ने जानकारी सीधी पुलिस को दी तो पुलिस राजस्थान से पीडि़त को लेकर गांव पहुंची।

सीधी पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Created On :   9 May 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story