कार से ढुल रहे थे बीड़ी के बंडल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

कार से ढुल रहे थे बीड़ी के बंडल, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-29 11:46 GMT
कार से ढुल रहे थे बीड़ी के बंडल, पुलिस ने किया मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए जनता कफ्र्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए दी जा रही छूट के दौरान पुलिस ने एक कार को पकड़ा और उसमें रखे 10 कार्टून बीड़ी के बंडल जब्त किए हैं। हैरत की बात यह थी कि पूछताछ के दौरान कार चालक ने रांझी थाने से जारी किया गया पास पुलिस को दिखाया जिसमें जरूरी सामग्री के परिवहन की स्वीकृति प्रदान की गई थी। पुलिस ने कार व उसमें रखे बीड़ी से भरे कार्टून जब्त कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में घमापुर टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि जनता कफ्र्यू में ढील के दौरान गोपाल होटल चौक से घमापुर की ओर जा रही वैगनआर कार क्रमांक एमपी 20 एफए 7877 को रोका गया। कार चालक का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मनीष अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी मस्ताना चौक रांझी बताया। पुलिस ने कार चालक से परिवहन संबंधी  अनुमति पूछी तो उसके द्वारा उक्त वाहन में आवश्यक सामग्री लाने-ले जाने का थाना रांझी का लॉकडाउन छूट आदेश प्रस्तुत किया गया। संदेह होने पर  कार की तलाशी लेने पर 10 खाकी रंग के कार्टून में बीड़ी के बंडल रखे हुए थे जो कि अतिआवश्यक सेवाओं की श्रेणी में नहीं आते हैं।  कार चालक मनीष अग्रवाल द्वारा लॉकडाउन छूट आदेश का गलत उपयोग कर बीड़ी के बंडल कार में भरकर परिवहन करते हुए  जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर कार व सामग्री  जब्त कर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News