तेरा-मेरा छोड़कर जीतने वाले प्रत्याशियों को तलाशना होगा -निकाय चुनाव कांग्रेस जिला चयन समिति की गाइडलाइन तय

तेरा-मेरा छोड़कर जीतने वाले प्रत्याशियों को तलाशना होगा -निकाय चुनाव कांग्रेस जिला चयन समिति की गाइडलाइन तय

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-09 10:23 GMT
तेरा-मेरा छोड़कर जीतने वाले प्रत्याशियों को तलाशना होगा -निकाय चुनाव कांग्रेस जिला चयन समिति की गाइडलाइन तय

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गठित की गई जिला कांग्रेस कमेटी की चयन समिति की पहली बैठक शुक्रवार को हुई। जिला प्रभारी हिना कांवरे और सहप्रभारी सविता चौहान की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में पार्षद प्रत्याशियों के चयन को लेकर गाइडलाइन बनाई गई, जिसमें 50 प्रतिशत महिला आरक्षित वार्डों को प्राथमिकता, आरक्षण प्रक्रिया के तहत वर्तमान पार्षदों को दोबारा टिकट देने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने जैसी बातें शामिल हैं। इस दौरान चयन समिति की जबलपुर प्रभारी पूर्व विस उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें तेरा-मेरा छोड़कर सिर्फ जीतने वाले प्रत्याशियों को तलाशना होगा। शुक्रवार को पूर्व मंत्री तरुण भनोत के कार्यालय में आयोजित बैठक में समिति की सविता दीवान, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना, संजय यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चौबे, सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, आलोक मिश्रा, सम्मति सैनी, महिला अध्यक्ष रेखा विनोद जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर, युवक कांग्रेस शहर व ग्रामीण अध्यक्ष जितिन राज, पारस जैन, एनएसयूआई अध्यक्ष विजय रजक  मौजूद रहे। श्री यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दौरे पर होने की वजह से बैठक में राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा शामिल नहीं हो सके।

Tags:    

Similar News