शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर दोस्त से ठगी

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर दोस्त से ठगी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-15 08:33 GMT
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर दोस्त से ठगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर अपने ही दोस्त को झाँसा देकर कंगाल करने वाले जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धोखाधड़ी का शिकार युवक पुलिस के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीडि़त द्वारा न्यायालय की शरण ली गयी थी। न्यायालय के प्रतिवेदन के आधार पर गोराबाजार पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।   सूत्रों के अनुसार बिलहरी निवासी मनीष राय उम्र 50 वर्ष एक दशक से अधिक समय से शेयर ट्रेडिंग का काम करता था और उसकी पहचान तिलहरी निवासी विनय चौबे से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती और पारिवारिक रिश्ते बन गये थे। इस बीच विनय ने मनीष राय से कहा कि वह व्यस्त रहता है और शेयर ट्रेडिंग काम सही तरीके से नहीं कर पाता है, इसलिए वह इस काम को करेगा और मनीष ने उसकी बात मान ली। दोनों के बीच मुनाफे में 50 फीसदी हिस्सेदारी की बात तय हुई थी। इसके बाद मनीष ने उसे पैसे दिए और शुरूआती दौर में मुनाफा होने पर 50 फीसदी रकम विनय द्वारा मनीष राय को दी गयी। मनीष को हर माह रुपये मिलने लगे और इसी भरोसे में आकर उसने अपनी पत्नी का पैसा भी इस कारोबार में लगा दिया था। वर्ष 2019 में जरूरत पडऩे पर मनीष ने रुपये वापस माँगे तो विनय ने टालमटोली शुरू करते हुए चैक दिए, लेकिन खाते में रकम नहीं थी। पैसे माँगने पर विनय ने मनीष को धमकी देते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया था। पीडि़त द्वारा इस मामले में न्यायालय की शरण ली गई और न्यायालय के प्रतिवेदन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
लोड करते समय क्रेन पलटी- ओमती क्षेत्र में िनर्माणाधीन बिल्डिंग के पास सोमवार रात एक हैवी क्रेन को दूसरी जगह ले जाने के लिए ट्रक में लोड किया जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर पलट गई। नीचे गिरते ही क्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ।
 क्रेन गिरने से िनर्माण स्थल पर लगे टीन व शेड क्षतिग्रस्त हो गए। 

Tags:    

Similar News