सफाई कर्मी कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग -रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही हद दर्जे की लापरवाही से यात्रियों में रोष

सफाई कर्मी कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग -रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही हद दर्जे की लापरवाही से यात्रियों में रोष

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-08 09:40 GMT
सफाई कर्मी कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग -रेलवे स्टेशन पर बरती जा रही हद दर्जे की लापरवाही से यात्रियों में रोष

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन पर अगर सफाई कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे तो कैसे चलेगा... यह कहना था उन यात्रियों का जो मंगलवार की दोपहर यह देखकर हैरान रह गए कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सफाई कर्मी कर रहे हैं और रेल अस्पताल व आरपीएफ के जिम्मेदार स्टाफ मौके से गायब थे। इन यात्रियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि जबलपुर जैसे रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन कोरोना की महामारी में भी हद दर्जे की लापरवाही बरत रहा है, जो बेहद गंंभीर मामला है।  बताया जा रहा है कि पिछले दिनों तक थर्मल स्क्रीनिंग रेल अस्पताल और आरपीएफ का स्टाफ कर रहा था लेकिन पिछले दो दिनों से सफाई कर्मी थर्मल स्क्रीनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर यात्री आपत्ति जता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि कोरोना के मामले में संदिग्ध को ट्रेस करने के लिए एक्सपर्ट का होना जरूरी है। सफाई कर्मियों के मामले में उतनी एहतियात की उम्मीद नहीं की जा सकती जितनी मेडिकल स्टॉफ से।

Tags:    

Similar News