कोरोना मरीज बढ़ रहे, भाजपा सरकार 100 दिन का जश्न मना रही - नकुलनाथ

कोरोना मरीज बढ़ रहे, भाजपा सरकार 100 दिन का जश्न मना रही - नकुलनाथ

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-10 09:40 GMT
कोरोना मरीज बढ़ रहे, भाजपा सरकार 100 दिन का जश्न मना रही - नकुलनाथ

डिजिटल डेस्क  छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने भाजपा के केंद्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तब देश में 500 कोरोना के मरीज थे। लॉकडाउन के तीसरे चरण तक 5 लाख कोरोना के मरीज बढ़े और अब अनलॉक की स्थिति मे देश में साढ़े सात लाख कोरोना के मरीज हैं। यह जानने के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार 100 दिन पूरे होने का जश्न मना रही है। इन सौ दिनों में न तो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, न ही पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट आई। सौ दिन पहले जो बिजली का बिल 100 रुपए हुआ करता था अब आम आदमी को भी हजारों में चुकाना पड़ रहा है। राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिना चुनाव लड़े 14 दल बदलू नेता मंत्री बनाए गए हंै। श्री नाथ ने कहा कि सौ दिन के कार्यकाल का प्रचार करने वाले खुद नहीं जानते कि न तो उनका कोई कार्य है और न ही उनका कोई काल है।
सांसद श्री नाथ ने प्रवास के तीसरे दिन अपने निज निवास पर विभिन्न राजनैतिक व अन्य संगठनों से भेंट कर उनकी समस्याएं एवं जिले के सतत विकास से संबंधित सभी सुझाव सुने। परासिया से आए युवा क्रांति ग्रुप के सदस्यों से चर्चा के दौरान कहा कि छिंदवाड़ा मे मेडिकल कालेज के वृहत स्वरूप एवं युनिवर्सिटी खोले जाने से अब हमारा छिंदवाड़ा जिला मेडिकल एवं शिक्षा का हब तो बन ही रहा है परंतु उनका एक सपना और यह भी है कि विभिन्न दर्शनीय प्राकृतिक व धार्मिक स्थलों की भव्यता के कारण अब छिंदवाड़ा एक टूरिज्म हब भी बने।
 

Tags:    

Similar News