शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 14 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दें

हाईकोर्ट ने जारी किया अंतरित आदेश शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 14 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दें

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-23 14:45 GMT
शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 14 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण नहीं दें

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक अंतरिम आदेश देते हुए राज्य सरकार को कहा है िक हाईस्कूल शिक्षकों के पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी वर्ग को 14 फीसदी से अधिक आरक्षण का लाभ नहीं देना है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विजय शुक्ला की खंडपीठ ने इस मामले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, आयुक्त लोक शिक्षण और व्यापमं के चेयरमैन को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है।
राजस्थान के मप्र के प्रकाश सरन ने सरकार के उस अध्यादेश को चुनौती दी थी, जिसमें उक्त भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। सरकार ने 2 िसतंबर 2021 को यह अध्यादेश जारी किया था। याचिकाकर्ता सामान्य श्रेणी से है और उसका नाम प्रतीक्षा सूची में हैं। ओबीसी को अधिक आरक्षण के कारण उसका हक मारा जाएगा। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी ने दलील दी कि सुप्रीम कोर्ट की नौ जजों की बैंच ने 1992 में इंदिरा साहनी के प्रकरण में स्पष्ट निर्देश दिए हैं िक आरक्षण का कुल प्रतिशत 50 से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा िक पूर्व में भी हाईकोर्ट ने इस तरह के अन्य प्रकरणों में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर रोक लगाई है। सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा ने पक्ष रखा। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद उक्त आदेश देते हुए इस याचिका को पू्र्व में दाखिल याचिकाओं के साथ संलग्न करने के निर्देश भी दिए। सभी याचिकाओं पर अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी।

 

Tags:    

Similar News