बैंक में डकैती डालने के पूर्व ही दबोचे गए बदमाश

बैंक में डकैती डालने के पूर्व ही दबोचे गए बदमाश

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-31 11:28 GMT
बैंक में डकैती डालने के पूर्व ही दबोचे गए बदमाश

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बैंक में डाका डालने के पूर्व ही यहां आठ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें जेल की हवा खिला दी । इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस को पिछली रात्रि 11 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि चैकी बेलखाडू अन्तर्गत ग्राम हरदुआ हार शमशान घाट के पास में 7-8 संदिग्ध बदमाश झाडियों में छिपकर बैठे हुये है जो कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे हैं ।

तीन टीमों ने की घेराबंदी 

सूचना पाते ही पुलिस ने  वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार घेराबंदी हेतु तीन टीमे बनायी गयी एवं योजनाबद्ध तरीके से बद्माशों को दबोच लिया गया । झाडिय़ों  में छिपे हुये 7-8 बदमाश आपस में बात कर रहे थे कि कल शनिवार है, फिर अगले दिन रविवार है । बेलखाडू स्थित स्टेट बैंक बंद रहेगा किसी को कुछ पता नहीं चलेगा । बैंक में गार्ड भी नहीं है, आज बैंक में डकैती डाल देते हेै ।तथा आपस में बात कर प्लान करने लगे कि कौन क्या करेगा । बदमाशों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम  1 मोहम्मद हसीब, 2. अराफात खान, 3. साजिद अंसारी, 4. सहनबाज अंसारी, 5. सलमान खान, 6. मोहम्मद सरीफ अंसारी, 7. नीरज झा ठाकुर, 8. गोविंदा उर्फ देवेन्द्र प्रधान बताये । इन बदमाशों की तलाशी लेते हुये लोडेड देशी पिस्टल, चाकू, उस्तरा खोंसे हुये तथा, रॉड, डण्डा, पेचकस, प्लास  तथा झाडियो में  छुपाकर खड़ी की गयी 3 मोटर सायकिलें जप्त की गईं ।

करते थे राहजनी

सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूंछतांछ की गई  तो  24 अगस्त की शाम 7 बजे ग्राम झगरा में मोटर सायकिल से जा रहे मोटर सायकिल सवार 2 युवकों के साथ मोहम्मद हसीब, अराफात खान, साजिद अंसारी, सहनबाज अंसारी ने मारपीट कर रूपये छीनना तथा सलमान खान, मोहम्मद सरीफ अंसारी, ने रैकी करना स्वीकार किया। उल्लेखनीय है थाना कटंगी अन्तर्गत ग्राम झगरा में मोहम्मद जाफिर रंगरेज निवासी मझौली को मोटर सायकिल सवार 4 युवकों के द्वारा चाकू मारकर 20 हजार छीने गये थे, मोह. जाफिर की रिपोर्ट पर दिनांक 24-08-19 को थाना कटंगी में  अपराध क्रमांक 298/19 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। 

Tags:    

Similar News