नकली घी बनाने वाला ग्वालियर में काट रहा था फरारी - पुलिस ने दबोचा

नकली घी बनाने वाला ग्वालियर में काट रहा था फरारी - पुलिस ने दबोचा

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-19 09:57 GMT
नकली घी बनाने वाला ग्वालियर में काट रहा था फरारी - पुलिस ने दबोचा

बुधवार को तोड़ा गया था अवैध निर्माण, हो सकती है एनएसए की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मिलावटी घी बनाने के मामले में पुलिस व प्रशासन द्वारा माढ़ोताल क्षेत्र स्थित कसोधन नगर में मिलावटखोर द्वारा करीब 1 करोड़ की लागत से 4 हजार वर्गफीट में किए गये अवैध निर्माण को बुधवार को तोड़ा गया था। इस दौरान आरोपी विजय कुकरेजा ग्वालियर में फरारी काट रहा था। जानकारी लगने पर पुलिस टीम ने उसे दबोचा और देर रात उसे जबलपुर लेकर आया गया है। ज्ञात हो कि आरोपी के खिलाफ 26 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था उसके बाद वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद अब आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार विजय कुकरेजा द्वारा माढ़ोताल में नकली घी बनाने की फैक्ट्री संचालित की जाने पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने 22 जनवरी को छापा मारकर फैक्ट्री में तैयार किए गये माल के नमूने जाँच के लिए भोपाल भेजे थे। जाँच नमूने में मिलावट पाई जाने व पाम ऑइल और सुगंधित पदार्थ की मिलावट कर घी तैयार किया जाना उजागर हुआ था। जाँच रिपोर्ट आने पर पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री चलाने वाले विजय कुकरेजा के खिलाफ 26 जनवरी को धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था और वह लगातार विभिन्न शहरों में घूमकर फरारी काट रहा था। इस दौरान पुलिस टीम को उसके ग्वालियर में होने की जानकारी लगी जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे वहाँ से दबोच लिया। 

Tags:    

Similar News