मछली मार्केट मामला: जलते पटाखे फेंकने वाले 18 उपद्रवी और गिरफ्तार

अब तक कुल 37 दबोचे गये, साजिश के सूत्रधार की तलाश जारी मछली मार्केट मामला: जलते पटाखे फेंकने वाले 18 उपद्रवी और गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-24 17:41 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ईद मीलादुन्नबी के जुलूस के दौरान मछली मार्केट क्षेत्र में पुलिस पर जलते हुए पटाखे फेंकने और पथराव करने वालों की लगातार धरपकड़ की जा रही है। इस मामले में शनिवार की देर रात 18 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह अब तक कुल 37 उपद्रवियों को पकड़ा जा चुका है। वहीं पुलिस इस घटना की साजिश के सूत्रधार की भी तलाश कर रही है।
इस संबंध में टीआई अरविंद चौबे ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर उपद्रवियों की पतासाजी कर उनकी गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में देर रात अल्ताफ अंसारी कसाई मंडी, तौकीर हुसैन गाजी नगर, जुनेर अख्तर, एहसान अंसारी, राजा अहमद अंसारी, मो. सुल्तान उर्फ धनिया, मो. आसिफ उर्फ डॉक्टर, मो. आमिर उर्फ पहलवान, मो. सलमान, सिरातल खान, इरशाद अंसारी, मो. आबिद उर्फ अब्बू, मो. अयाज, राजा उर्फ शहीद के अलावा 4 किशोरों को पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद सभी की गिरफ्तारी की गई है।
कटंगी मामले में अब तक 13 पकड़ाए
उधर ईद के दौरान कटंगी में बवाल मचाने के आरोप में अब तक कुल 13 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें बीती रात आरोपी फिरोज खान, शकील उर्फ शाहरुख चौहान, मो. शाहिद आरिफ खान उर्फ सोनू व हामिद खान को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Tags:    

Similar News