सांसद की शिकायत पर पकड़ी गई अवैध शराब -वाहन छोड़कर भागा तस्कर

सांसद की शिकायत पर पकड़ी गई अवैध शराब -वाहन छोड़कर भागा तस्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-30 09:31 GMT
सांसद की शिकायत पर पकड़ी गई अवैध शराब -वाहन छोड़कर भागा तस्कर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आबकारी विभाग ने शक्ति नगर पहाड़ी पर बन रही कच्ची शराब में लगने वाली सामग्री को जब्त कर नष्ट किया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार उक्त कार्यवाही सांसद राकेश सिंह की शिकायत पर की गई है। आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी के अनुसार अलग-अलग जगहों से 17 ड्रमों में भरी हुई कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला महुआ लाहन लगभग 3400 किलोग्राम व 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा बरामद की गई। 
वाहन छोड़कर भागा शराब तस्कर
 ओमती थाना क्षेत्र में एक शराब तस्कर की घेराबंदी कर करीब 33 हजार की अवैध शराब पकड़ी। पुलिस को देखते ही तस्कर पकड़े जाने के डर से एक्सिस छोड़कर भाग गया। पुलिस ने वाहन से 12 बॉटल व 250 पाव शराब जब्त की है। टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर भरतीपुर शिव मंदिर के पास घेराबंदी की गयी। उसी दौरान सिल्वर रंग की एक्सिस लेकर जानू सोनकर आता हुआ दिखा जिसे पकडऩे के लिए पुलिस दौड़ी तो वह दूसरी दिशा में भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो वह गाड़ी से छलाँग लगाकर भाग गया। उसके वाहन को जब्त कर उसमें रखी तीन पेटी अंग्रेजी शराब व दो पेटी देशी शराब के अलावा 12 बॉटल अंग्रेजी शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News