शहर के कई इलाकों में आधा दर्जन पक्षियों की मौत से बढ़ रही दहशत

शहर के कई इलाकों में आधा दर्जन पक्षियों की मौत से बढ़ रही दहशत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-11 08:23 GMT
शहर के कई इलाकों में आधा दर्जन पक्षियों की मौत से बढ़ रही दहशत

पशु चिकित्सा विभाग ने एहतियात बरतने के दिए निर्देश, अंडे-चिकन की िबक्री में आई भारी गिरावट
डिजिटलय डेस्क जबलपुर ।
शहर और ग्रामीण अंचलों में लगातार हो रही पक्षियों की मौत ने हर किसी को असमंजस में डाल रखा है। रविवार को गोरखपुर, सदर, आनंद नगर और बाजनामठ इलाकों में कबूतर, कौआ, टिटहरी समेत अन्य प्रजाति के करीब आधा दर्जन पक्षियों की मौत से दहशत का माहौल बढ़ गया है। पक्षियों की मौत का कारण बर्ड-फ्लू है या कुछ और इसको लेकर अभी तक संशय बरकरार है। लेकिन पशु चिकित्सा विभाग की टीमें सूचनाओं पर लगातार मृत पक्षियों की सैम्पलिंग कर रही हैं। विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। इधर पक्षियों की मौत के कारण अंडे और चिकन की ब्रिकी में भारी गिरावट आयी है।  उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से जबलपुर शहर के साथ आसपास के कई क्षेत्रों में लगातार पक्षियों की मौत की घटनाएँ हुई हैं। कबूतर, कौवा, टिटहरी समेत कई पक्षियों की मौतों का क्रम लगातार जारी है। रविवार को भी बाजनामठ, सदर, गोरखपुर, आनंद नगर जैसे क्षेत्रों में आधा दर्जन पक्षियों की मौत हुई। 
पशुपालन विभाग की टीमों ने  विभिन्न क्षेत्रों से पक्षियों के सैम्पल कलेक्ट कर राज्य पशु रोग अनुसंधान प्रयोगशाला के माध्यम से हाईसिक्योरिटी लैब में जाँच के लिए भेजा है। लेकिन अभी तक किसी की रिपोर्ट नहीं मिली है, लिहाजा विभाग का कहना है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि पक्षियों की मौत बर्ड-फ्लू से हुई या अन्य किसी और संक्रमण से। सूत्रों के अनुसार रविवार को आनंद नगर, गोरखपुर और बाजनामठ क्षेत्र में 1-1 कबूतर की मौत हुई, जबकि सदर के 2-टीटीआर में 1 कौवा और बिलहरी मंडला बायपास पर एक टिटहरी की मौत होने का मामला प्रकाश में आया। 

Tags:    

Similar News