सुपर स्पेशिएलिटी से सुखसागर भेजे गए मरीजों ने किया हंगामा

सुपर स्पेशिएलिटी से सुखसागर भेजे गए मरीजों ने किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-06 09:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल से कोरोना के मामूली लक्षण वाले मरीजों को मंगलवार की रात सुखसागर आइसोलेशन सेंटर में बनाए गए केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। यहाँ ऐसे 20 मरीजों को चिन्हित किया गया जो लक्षण न होने पर भी कोरोना पॉजिटिव हैं। पहली खेप में भेजे गए 11 मरीजों ने सुखसागर में पहुँचकर खासा हंगामा किया। उन्हें हॉस्टल बिल्डिंग में रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन वहाँ की व्यवस्थाएँ देख वे रुकने तैयार नहीं हुए और वापस सुपर स्पेशिएलिटी भेजने की माँग करने लगे। सुखसागर के स्टाफ ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. पीके कसार को दी। मरीजों का हंगामा देख वहाँ पुलिस कर्मियों को बुलाना पड़ा। डीन डॉ. कसार ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी। ऐसा बताया गया कि मरीज रात भर रुकने को तैयार हो गए, बुधवार को इस मामले को देखा जाएगा।
डॉ. जैन को सुखसागर भेजा वर्मा नए आरएमओ7 जिला अस्पताल में मंगलवार को प्रशासनिक फेरबदल किया गया। सीएमएचओ ने विक्टोरिया के आरएमओ डॉ. संजय जैन को पद से हटाते हुए उनके स्थान पर आरएमओ-2 डॉ. कमलेश वर्मा को नियुक्त किया है। अब जिला अस्पताल में डॉ. वर्मा ही अकेले आरएमओ का पूरा काम देखेंगे। डॉ. जैन को लेकर काफी दिनों से वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सकों में नाराजगी थी। तत्काल प्रभाव से जारी आदेश में डॉ. जैन को सुखसागर आइसोलेशन और कोविड सेंटर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सूत्रों के अनुसार वर्तमान में सुखसागर आइसोलेशन सेंटर के नोडल अधिकारी का काम देख रहे डॉ. संजय मिश्रा को काफी दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने विक्टोरिया, मेडिकल तथा अन्य क्वारेंटाइन सेंटर्स की मॉनीटरिंग का दायित्व सौंपा था। उस कार्य के लिए उन्हें सीएमएचओ द्वारा सुखसागर से रिलीव नहीं किया जा रहा था, मंगलवार को मुख्यालय से आए पत्र के बाद आनन-फानन में यह बदलाव किए गए।


 

Tags:    

Similar News