सट्टे के अड्डों पर पुलिस का छापा, 10 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

सट्टे के अड्डों पर पुलिस का छापा, 10 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-05 16:29 GMT
सट्टे के अड्डों पर पुलिस का छापा, 10 सटोरिये गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। पुलिस ने नगर में संचालित हो रहे सट्टे के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई कर अवैध कारोबार का भंडा फोड़ कर दिया है। पुलिस ने सटोरियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 10 सटोरियों को गिरफ्तार करके नगद 43 हजार 700 रुपए और 11 मोबाईल बरामद किए हैं। इस दौरान दो सटोरिये मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

बहन के घर भाई खिला रहा था सट्टा
अति. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एकता चौक निवासी सूरज पटेल गंगा सागर तालाब के किनारे अपनी बहन राखी पटेल के घर पर सटोरियों के साथ मिलकर सट्टा लिख रहा है। सूचना पर हुये दबिश देते हुये अमित श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी गंगा नगर गढ़ा, संतोष बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी बेदी नगर, रवि सोनवानी उम्र 28 वर्ष निवासी रतन नगर इंद्रा बस्ती, प्रकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी परसवाडा संजीवनी नगर, सूरज प्रसाद झारिया उम्र 48 वर्ष निवासी प्रेम नगर चर्च के पास, संतोष कोल उम्र 26 वर्ष निवासी सुहागी अधारताल, राखी पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी गंगा नगर को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी सूरज पटेल मौके से फरार होने मे सफल हो गया। सटोरियों के कब्जे से नगद 16 हजार 550 रूपये, 11 मोबाईल एवं हजारों की सट्टा-पट्टी जब्त करते हुये धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

संतोषी माता के मंदिर पर लिख रहे थे पट्टी
थाना गोरखपुर पुलिस द्वारा इंद्रा नगर में संतोषी माता मंदिर के पास दबिश दी गयी। संतोषी माता मंदिर के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रामलाल गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी इंद्रा नगर गुप्तेश्वर बताया जो तलाशी लेने सट्टा पट्टी एवं नगदी 21 हजार 140 रुपए रखे मिला जिसे जब्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

मदन महल पुलिस ने दी दबिश
मदनमहल पुलिस द्वारा कुलियाना आमनपुर में दबिश दी गयी, रतिराम ठाकुर को राकेश झारिया के घर के पास सट्टा लिखते हुये पकड़ा गया, घेराबंदी के दौरान एक व्यक्ति भाग गया, जिसका नाम पूछने पर रतिराम ने राकेश झारिया बताते हुये बताया कि वह राकेश झारिया के कहने पर राकेश झारिया के लिये सट्टा लिख रहा था, कब्जे से 1 सट्टा पट्टी की प्रिंटिड बुक नगदी 6 हजार 10 रुपए जब्त करते हुये आरोपी रतिराम ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी कुलियाना आमनपुर के विरूद्ध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
   

Similar News