रेलवे ने सभी ठेकेदारों से कहा... अपने फूड काउंटर्स से माल खाली करवा लें

रेलवे ने सभी ठेकेदारों से कहा... अपने फूड काउंटर्स से माल खाली करवा लें

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-18 09:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

स्टेशन पर लूटपाट - तोड़ी गई फूड वेंडिंग मशीन को तिरपाल से ढका
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 5 पर गोयल एंड गोयल कंपनी के ऑटोमैटिक फूड वेंडिंग मशीन का दरवाजा तोड़कर श्रमिक एक्सप्रेस में सवार यात्रियों द्वारा उसमें रखी खाद्य सामग्री और पानी की बोतलों की लूटपाट की घटना ने रेल प्रशासन को हिला कर रख दिया है। इस तरह की घटना के बाद दोबारा कोई लूटपाट की घटना न हो, इससे पहले ही  रेल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए रेलवे के सभी ठेकेदारों को लैटर जारी करने के साथ फोन पर संपर्क कर मुख्य रेलवे स्टेशन पर रखे फूड काउंटर्स का सारा माल जल्द से जल्द खाली कराने को कहा है। साथ ही आरपीएफ को सभी प्लेटफॉम्र्स पर निगरानी बढ़ाने को कहा गया है। फिलहाल रेल प्रशासन ने गोयल एंड गोयल के तोड़े गए फूड काउंटर को तिरपाल लगाकर ढाक कर रस्सियों से बाँध दिया है। 
जाँच में पता चला कि घटना 14 मई की है और लूटपाट करने वाले बेंगलुरु-गाजीपुर श्रमिक एक्सप्रेस के श्रमिक थे। यह घटना तब हुई जब रेलवे का स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी का बल प्लेटफॉर्म नं. 1 पर आई बांद्रा-जौनपुर श्रमिक एक्सप्रेस को खाना वितरित कर रहा था। घटना के बाद आरपीएफ स्टेशन पर लगे कैमरों की मदद से लूटपाट करने वाले यात्रियों को पहचानने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं लूटपाट की घटना के बाद ठेकेदार गोयल एंड गोयल की ओर से अभी तक जीआरपी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए रेल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए सभी ठेकेदारों को एलर्ट करते हुए उन्हें प्लेटफॉम्र्स पर रखे सभी फूड स्टॉल्स से खाद्य सामग्री हटा लेने के निर्देश दिए हैं। भूखे-प्यासे श्रमिक खाद्य सामग्री के काउंटर्स को शिकार बना सकते हैं, इसलिए फूड काउंटर्स को खाली करवाना ही बेहतर विकल्प होगा।
 

Tags:    

Similar News